Namo Bharat train in Gurugram will pass under Badshahpur drain, 8 stations on route गुरुग्राम में बादशाहपुर नाले के नीचे से गुजरेगी नमो भारत ट्रेन, कहां-कहां बनेंगे स्टेशन, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Namo Bharat train in Gurugram will pass under Badshahpur drain, 8 stations on route

गुरुग्राम में बादशाहपुर नाले के नीचे से गुजरेगी नमो भारत ट्रेन, कहां-कहां बनेंगे स्टेशन

गुरुग्राम में नमो भारत ट्रेन दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हीरो होंडा चौक के पास से निकल रहे बादशाहपुर बरसाती नाले के नीचे से गुजरेगी। एनसीआरटीसी ने इस सिलसिले में जीएमडीए से इस बरसाती नाले से जुड़ी जानकारियां हासिल की हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 08:36 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में बादशाहपुर नाले के नीचे से गुजरेगी नमो भारत ट्रेन, कहां-कहां बनेंगे स्टेशन

गुरुग्राम में नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हीरो होंडा चौक के पास से निकल रहे बादशाहपुर बरसाती नाले के नीचे से गुजरेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने इस सिलसिले में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) से इस बरसाती नाले से जुड़ी जानकारियां हासिल की हैं।

इस बरसाती नाले की गहराई करीब पांच मीटर है। ऐसे में नमो भारत को भूमिगत निकालने के लिए करीब सात मीटर गहराई में टनल का निर्माण करना होगा। जीएमडीए के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित गांव घाटा से बादशाहपुर नाला निकलता है। ये बरसाती नाला गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से होते हुए खांडसा में आकर मिलता है। गांव खांडसा से यह बरसाती नाला सेक्टर-37सी और डी होता हुआ गांव बसई की तरफ चला जाता है। ऐसे में बरसाती नाले से जुड़ी सारी जानकारी एनसीआरटीसी को उपलब्ध करवा दी है।

हीरो होंडा चौक पर भूमिगत स्टेशन बनाने की योजना

एनसीआरटीसी की मौजूदा योजना के तहत हीरो होंडा चौक पर भूमिगत स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। हीरो कंपनी के समीप हरित क्षेत्र में इस स्टेशन के निर्माण की योजना है। करीब 94 पेड़ों को काटना पड़ेगा।

गुरुग्राम में बनेंगे 8 स्टेशन

नमो भारत ट्रेन योजना को हरियाणा सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। अभी केंद्र सरकार की मंजूरी नहीं मिली है। दिल्ली के सराय काले खां से लेकर धारूहेड़ा तक नमो भारत को चलाने की योजना है। दिल्ली में चार स्टेशन इसके तहत बनाए जाएंगे, जबकि गुरुग्राम में आठ स्टेशन होंगे। ये स्टेशन साइबर सिटी, इफ्को चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव और बिलासपुर चौक पर होंगे।