NCR 3 new ESIC dispensaries will open in Gurugram big relief for factory workers and employees NCR में खुलेंगी 3 नई ESIC डिस्पेंसरी, यहां दी जाएगी जमीन; श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़NCR 3 new ESIC dispensaries will open in Gurugram big relief for factory workers and employees

NCR में खुलेंगी 3 नई ESIC डिस्पेंसरी, यहां दी जाएगी जमीन; श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत

एनसीआर में जल्द ही 3 नई ईएसआईसी (ESIC) डिस्पेंसरी खुलने जा रही हैं। दरअसल, दिल्ली से सटे गुरुग्राम जिले के संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को अच्छा इलाज कराने के लिए अब ज्यादा नहीं भटकना पड़ेगा। जिले में तीन जगहों पर ईएसआईसी डिस्पेंसरी के लिए सस्ती दर जमीन दी जाएगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
NCR में खुलेंगी 3 नई ESIC डिस्पेंसरी, यहां दी जाएगी जमीन; श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत

एनसीआर में जल्द ही 3 नई ईएसआईसी (ESIC) डिस्पेंसरी खुलने जा रही हैं। दरअसल, दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम जिले के संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को अच्छा इलाज कराने के लिए अब ज्यादा नहीं भटकना पड़ेगा। एचएसआईआईडीसी की ओर से जिले में तीन जगहों पर ईएसआईसी डिस्पेंसरी के लिए सस्ती दर जमीन दी जाएगी। इसमें सोहना, फर्रुखनगर और पटौदी शामिल हैं।यहां संगठित क्षेत्र के श्रमिक ज्यादा हैं, लेकिन ईएसआई डिस्पेंसरी नहीं होने से परेशानी उठानी पड़ती है। इन क्षेत्र डिस्पेंसरी खुलने से के श्रमिकों को बेहतर इलाज मिलेगा।

तीन जगहों पर ईएसआई को जमीन दी जाएगी : ईएसआईसी अस्पताल एवं डिस्पेंसरी के लिए एचएसआईआईडीसी द्वारा ईएसआईसी नई दिल्ली को गुरुग्राम में तीन जगहों पर रियायती दरों पर जमीन दी जाएगी। हरियाणा सरकार की ओर से सोहना, फरुर्खनगर, पटौदी में जमीन देने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से डिस्पेंसरी के लिए जमीन देने की घोषणा की गई थी। इसको लेकर एचएसआईआईडीसी की ओर से जमीन चिंहित करने का काम शुरू कर दिया गया है।

क्यों पड़ी नई डिस्पेंसरी खोलने की जरूरत

एचएसआईआईडीसी के डीजीएम अरुण गर्ग ने कहा कि फर्रुखनगर में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जा रहा है। यहां पर काम करने वाले श्रमिकों की संख्या अधिक होगी। इसी तरह सोहना आईएमटी क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। यहां पर कई बड़ी कंपनियां आ चुकी हैं और कई कंपनियों के आने से श्रमिक भी बढ़ेंगे।

उद्योग-श्रमिक-मैत्री परिषद बनेगी : प्रदेश सरकार की ओर से उद्योगों एवं श्रमिकों के बीच बेहतर तालमेल व सहयोग के लिए अहम फैसला लिया गया था। सरकार की ओर से उद्योग-श्रमिक-मैत्री परिषद का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री खुद इस परिषद के चेयरमैन रहेंगे। छह नीतिगत निर्णयों की परिषद द्वारा नियमित अंतराल में समीक्षा की जाएगी। औद्योगिक विकास एवं श्रमिकों के लिए बेहतर सुविधाओं में परिषद अहम भूमिका निभाएगी, जिससे उद्योगों को परेशानी नहीं आएगी।