पिस्टल के बल पर एक लाख की लूट, हथियारबंद बदमाश गिरफ्तार
नई दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक एटीएम में पिस्टल के बल पर एक लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया। पीड़ित कासिफ कमर और उनके दोस्त नसीम रुपये जमा करने आए थे। पुलिस ने आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया,...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी जिले के भजनपुरा इलाके में पिस्टल के बल पर एक लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है। वारदात को आरोपियों ने इलाके में स्थित एक्सिस बैंक के एक एटीएम में अंजाम दिया। पीड़ित यहां एटीएम में रुपये जमा करने के लिए आए हुए थे। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि वारदात की सूचना के बाद जांच करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल व दो कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस पकड़े गये आरोपी से पूछताछ कर लूटी गई रकम बरामद करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, गत 26 मार्च तड़के 2.50 बजे भजनपुरा पुलिस को एक व्यक्ति के साथ एटीएम में लूटपाट की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल यमुना विहार सर्विस रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर पहुंची। यहां पीड़ित कासिफ कमर ने बताया कि वह एक लाख रुपये लेकर अपने दोस्त नसीम के साथ बैंक के एटीएम में जमा करने के लिए आए हुए थे। वे एटीएम में रुपये जमा कर ही रहे थे कि तभी एक अज्ञात शख्स एटीएम में घुस गया और उन दोनों से पिस्टल के बल पर एक लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। बयान के आधार पर मामला दर्ज कर भजनपुरा एसएचओ इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार की टीम ने मामले की जांच शुरु की। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से वारदात करने वाले बदमाश ओल्ड मुस्तफाबाद निवासी दानिश की पहचान की। इसके बाद तत्काल छापेमारी करके आरोपी को पिस्टल व दो कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर लूट की रकम बरामद करने की कोशिश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।