सीबीएसई ने दिया 17 अप्रैल तक छात्रों के विवरण में सुधार का मौका
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2025 की

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों के विवरण में सुधार का मौका दिया है। यह सुधार 17 अप्रैल तक किया जा सकता है। इसे सीबीएसई से संबद्ध स्कूल अपने छात्रों के विवरण में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं।
सीबीएसई के अनुसार, प्रत्येक सुधार अनुरोध के लिए प्रति छात्र को 1 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। इसे संबंधित क्षेत्रीय सीबीएसई कार्यालयों में जमा करना होगा। यह सुविधा केवल नियमित उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है। सीबीएसई का कहना है कि अभ्यर्थी माता-पिता के नामों में सुधार, फोटोग्राफ में सुधार, बोर्ड के नियमों और वैध दस्तावेजों के अनुसार जन्म तिथि में सुधार, एकल संतान स्थिति क्षेत्र में अपडेट, लिंग गलत लिख जाने पर सुधार कर सकते हैं। बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी के माता-पिता के नामों के मामले में, केवल मामूली संशोधन स्वीकार किए जाएंगे किसी बड़े बदलाव या पूर्ण नाम में परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस सुधार प्रक्रिया के तहत श्रेणी में परिवर्तन, जैसे सामान्य से ओबीसी में परिवर्तन, की अनुमति नहीं है।
बोर्ड ने स्कूल प्रशासन से आग्रह किया है कि वे डेटा जमा करते समय सटीकता सुनिश्चित करें ताकि अंतिम समय में अनुरोध और विसंगतियों से बचा जा सके। वर्तमान सुधार विंडो का उद्देश्य डेटा त्रुटियों को ठीक करना जिससे छात्रों के परिणामों और आधिकारिक दस्तावेजों में किसी तरह की गलती न हो। इस बारे में विस्तृत जानकारी व सीबीएसई की अधिसूचना सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।