Congress Leader Digvijay Singh Criticizes PM Modi s Statement on Muslims भाजपा किसी मुस्लिम को अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती: दिग्विजय, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCongress Leader Digvijay Singh Criticizes PM Modi s Statement on Muslims

भाजपा किसी मुस्लिम को अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती: दिग्विजय

- पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता ने किया कटाक्ष भोपाल, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा किसी मुस्लिम को अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती: दिग्विजय

- पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता ने किया कटाक्ष भोपाल, एजेंसी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए बयान पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, सुझाव देने की जगह भाजपा को किसी मुस्लिम को पार्टी का अध्यक्ष बनाना चाहिए।

सिंह ने यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा में दिए गए उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें कहा था कि अगर कांग्रेस को वास्तव में मुसलमानों से सहानुभूति है, तो उसे किसी मुस्लिम को अपना अध्यक्ष बनाना चाहिए और समुदाय के लोगों को 50 प्रतिशत टिकट देने चाहिए।

दिग्विजय ने कहा, कई मुस्लिम पहले भी कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं और हमें इस पर गर्व है। उन्होंने नाम गिनाते हुए कहा कि स्वतंत्रता-पूर्व काल में मौलाना अबुल कलाम आजाद, मुख्तार अहमद अंसारी, सैयद हसन इमाम और नवाब सैयद मोहम्मद बहादुर सहित प्रमुख मुस्लिम नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि देश में एक परेशान करने वाली प्रवृत्ति देखी जा रही है, जिसमें अल्पसंख्यक समुदायों को दुश्मन माना जा रहा है और केंद्र तथा राज्यों में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारों द्वारा उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।