खेल : क्रिकेट - चेन्नई के खिलाड़ियों ने किए रामलला के दर्शन, धौनी नहीं गए
चेन्नई के खिलाड़ियों ने किए रामलला के दर्शन, धौनी नहीं गए अयोध्या। चेन्नई

चेन्नई के खिलाड़ियों ने किए रामलला के दर्शन, धौनी नहीं गए अयोध्या। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ समेत अन्य खिलाड़ियों ने रविवार को यहां प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी और रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया। हालांकि उनके साथ पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी नहीं आए। गायकवाड़ ने परिवार के साथ भगवान श्रीराम के दर्शन किए। गायकवाड़ के साथ टीम के कुछ अन्य सदस्य भी थे।
गौरतलब है कि महेन्द्र सिंह धौनी भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे जबकि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ने उन्हे बाकायदा निमंत्रण पत्र भेजा था। धौनी के इस बार भी रामलला के दर्शन न करना चर्चा का विषय बना रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।