Delhi CM Rekha Gupta s Visit Sparks MCD Action to Clear 112 km of Road Encroachments मेट्रो पिलर से हटने लगे पोस्टर, अतिक्रमण पर भी कार्रवाई शुरू, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi CM Rekha Gupta s Visit Sparks MCD Action to Clear 112 km of Road Encroachments

मेट्रो पिलर से हटने लगे पोस्टर, अतिक्रमण पर भी कार्रवाई शुरू

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के दौरे के बाद एमसीडी सक्रिय हो गया है। उन्होंने मेट्रो पिलर पर पोस्टर और सड़क अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताई थी। इसके परिणामस्वरूप, पीतमपुरा सहित विभिन्न क्षेत्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 March 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
मेट्रो पिलर से हटने लगे पोस्टर, अतिक्रमण पर भी कार्रवाई शुरू

- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के दौरे के बाद से एमसीडी सक्रिय हुआ - एमसीडी के सिटी जोन में 112 किलोमीटर सड़क अतिक्रमण मुक्त कराई

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दौरे के दौरान मेट्रो पिलर पर लगे पोस्टर और सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताई थी। इसके बाद प्रशासन इन्हें हटाने को लेकर सक्रिय हो गया है। पीतमपुरा समेत अलग-अलग इलाकों में मेट्रो पिलर से पोस्टर हटाए जाने का काम शुरू हो गया है। सड़कों से भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, एमसीडी के सिटी जोन में ही अकेले 112 किलोमीटर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का दावा किया गया है।

दरअसल, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 26 मार्च को पीतमपुरा इलाके में दौरा करने पहुंचीं थीं। उन्होंने मेट्रो पिलर पर लगे पोस्टर पर आपत्ति जताई थी। खुद पोस्टर को हटाते हुए उन्होंने कहा था कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का किसी को भी अधिकार नहीं है। इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। एमसीडी ने बीते तीन दिन में पीतमपुरा इलाके के मेट्रो पिलर से सभी पोस्टर हटा दिए हैं। यही नहीं आरयू ब्लॉक पीतमपुरा में लगे अतिक्रमण को भी हटा दिया है।

एमसीडी की अलग-अलग टीमें राजधानी के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही हैं। एमसीडी के सिटी जोन ने दावा किया है कि उन्होंने अपने इलाके में ही 112 किलोमीटर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया है। इसी तरह पीतमपुरा, शालीमार बाग, रोहिणी के कई इलाकों में भी अतिक्रमण को हटाए जाने का काम चल रहा है। लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी विधानसभा में अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई का संदेश देते हुए विभाग के अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की बात कही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।