Delhi Metro Phase 4 Majlis Park to Maujpur Corridor Opening in Two Stages प्रोजेक्ट अपडेट : मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर दो चरणों में खुलेगा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Metro Phase 4 Majlis Park to Maujpur Corridor Opening in Two Stages

प्रोजेक्ट अपडेट : मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर दो चरणों में खुलेगा

- 4.6 किलोमीटर जगतपुर गांव से मजलिस पार्क तक का हिस्सा मई में खोलने की तैयारी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 April 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
प्रोजेक्ट अपडेट : मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर दो चरणों में खुलेगा

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली मेट्रो फेज-4 में बन रहे 12 किलोमीटर लंबे मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर को अब दो चरणों में खोला जाएगा। पहले चरण में जगतपुर गांव से मजलिस पार्क के बीच 4.6 किलोमीटर का हिस्सा खुलेगा, जबकि दूसरे चरण में जगतपुर गांव से मौजपुर का बाकी बचा हुआ हिस्सा खोला जाएगा। पूरे कॉरिडोर पर यात्रा करने के लिए अभी इस साल के अंत तक का इंतजार करना पड़ेगा। इसके पूरा होने के बाद मौजूदा पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) रिंग मेट्रो कहलाएगा, जो पूरी दिल्ली को कनेक्ट करेगा। सूत्रों के मुताबिक, मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त इसका एक बार दौरा भी कर चुके हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो मई में उद्घाटन करके इसे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। यह मेट्रो फेज-4 का दूसरा हिस्सा होगा, जिस पर परिचालन शुरू किया जाएगा। इससे पहले जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन (2.50 किलोमीटर) पर परिचालन शुरू हो चुका है।

कुल आठ मेट्रो स्टेशन

दूसरे चरण में मजलिस पार्क से मौजपुर के बाकी बचे 7.71 किलोमीटर का हिस्सा इस साल के अंत तक खोला जाएगा। सूत्रों की मानें तो इसमें देरी का कारण भजनपुरा के पास इस मेट्रो कॉरिडोर के पिलर के साथ बन रहे डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण पूरा ना होना और कुछ पेड़ों की कटाई की मंजूरी नहीं मिलना है। इस कॉरिडोर पर कुल आठ मेट्रो स्टेशन हैं। अभी पहले चरण में मजलिस पार्क, बुराड़ी क्रांसिग, झड़ौदा कला और जगतपुर गांव पर परिचालन शुरू होगा। दूसरे चरण में सूरघाट, सोनिया विहार, खजूरी खास, भजनपुरा, यमुना विहार और मौजपुर से शुरू होगा।

कॉरिडोर पर 11 से ज्यादा इंटरचेंज स्टेशन

यह कॉरिडोर मौजूदा पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) की विस्तार लाइन है। 12 किलोमीटर का हिस्सा पूरा होने के बाद यह लाइन, रिंग मेट्रो कहलाएगी। इस कॉरिडोर पर 11 से ज्यादा इंटरचेंज स्टेशन हैं, जिससे दिल्ली में कही भी पहुंचना आसान होगा। पहले चरण में जो सेक्शन खुल रहा है, उसके खुलने के बाद मजलिस पार्क भी एक इंटरचेंज स्टेशन कहलाएगा।

70 फीसदी काम पूरा

दिल्ली मेट्रो फेज-4 में कुल 105 किलोमीटर के छह कॉरिडोर का निर्माण होना है। इसमें फिलहाल 65.10 किलोमीटर के तीन कॉरिडोर मजलिस पार्क से मौजपुर, तुगलकाबाद से एयरोसिटी और जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम पर काम चल रहा है। तीनों कॉरिडोर पर 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। बाकी तीन कॉरोडीर को मंजूरी मिल चुकी है अभी निविदा प्रक्रिया चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।