Famous Jeenmata Temple in Sikar Closed Indefinitely After Priest Attack जीणमाता मंदिर आज से अनिश्चितकाल के लिए बंद, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFamous Jeenmata Temple in Sikar Closed Indefinitely After Priest Attack

जीणमाता मंदिर आज से अनिश्चितकाल के लिए बंद

जयपुर, एजेंसी सीकर का प्रसिद्ध जीनमाता मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए अनिश्चितकाल के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 April 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
जीणमाता मंदिर आज से अनिश्चितकाल के लिए बंद

जयपुर, एजेंसी सीकर का प्रसिद्ध जीणमाता मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा। मंदिर के पुजारी पर हुए हमले के विरोध में यह निर्णय लिया गया है।

मंदिर ट्रस्ट के सदस्य राकेश कुमार ने बताया कि हाल ही में आयोजित नवरात्र मेले के दौरान कुछ लोगों ने मंदिर के पुजारी पर हमला कर दिया था। इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया।

कुमार के अनुसार अब इस मामले में मंदिर ट्रस्ट, संतों व संभ्रांत लोगों की संयुक्त बैठक में मंदिर को 11 अप्रैल से अनिश्चितकाल के लिए बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान मंदिर में आरती व दैनिक पूजा संपन्न की जाती रहेगी लेकिन श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद रहेगा। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंदिर के पुजारी परिसर में ही धरने पर बैठेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।