विदेश ::: भारतीय छात्र को आव्रजन हिरासत से रिहा करने का आदेश
शब्द : 112 ----------- अलेक्जेंड्रिया, एजेंसी ट्रंप प्रशासन द्वारा विदेशी छात्रों को आव्रजन हिरासत

शब्द : 112 ----------- अलेक्जेंड्रिया, एजेंसी ट्रंप प्रशासन द्वारा विदेशी छात्रों को आव्रजन हिरासत में लिए जाने के एक मामले में संघीय अदालत ने भारतीय छात्र को रिहा करने के आदेश दिए हैं। अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के भारतीय छात्र बदर खान सूरी को 17 मार्च को सादे कपड़ों में नकाब पहने अधिकारियों ने वर्जीनिया से गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने कहा था कि उनके सोशल मीडिया पोस्ट और उनकी पत्नी के फिलिस्तीनी अमेरिकी के रूप में गाजा से संबंध के कारण उनका वीजा रद्द कर दिया गया था। उन्होंने सूरी पर हमास के समर्थन का आरोप भी लगाया था। संघीय अदालत ने अब सूरी को आव्रजन हिरासत से रिहा करने के आदेश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।