Gujarat Titans Captain Shubman Gill Confirms No Middle Order Issues After Victory खेल : क्रिकेट - मध्य क्रम में कोई समस्या नहीं : गिल, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGujarat Titans Captain Shubman Gill Confirms No Middle Order Issues After Victory

खेल : क्रिकेट - मध्य क्रम में कोई समस्या नहीं : गिल

मध्य क्रम में कोई समस्या नहीं : गिल अहमदाबादÜ। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमान

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 March 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - मध्य क्रम में कोई समस्या नहीं : गिल

मध्य क्रम में कोई समस्या नहीं : गिल अहमदाबादÜ। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमान गिल ने कहा कि उनकी टीम के मध्य क्रम में कोई समस्या नहीं है। उन्होंने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को यहां 36 रन से हराने के बाद यह बात कही। गुजरात के शीर्ष तीन बल्लेबाजों - साई सुदर्शन (68) और गिल (38) तथा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले जोस बटलर (39) ने मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन शाहरुख खान (09), शेरफेन रदरफोर्ड (18), राहुल तेवतिया (00) और राशिद खान (06) सहित मध्य क्रम के बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। गिल ने मैच के बाद कहा, पिछले मैच (पंजाब किंग्स के खिलाफ) में भी, हम लगभग 250 रन (243) का पीछा कर रहे थे, लेकिन रदरफोर्ड ने लगभग 48 रन (मध्य क्रम में) बनाए। इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम मध्य क्रम के बारे में चिंतित हैं।

गिल ने कहा, मुझे लगता है कि हर टीम की अपनी ताकत होती है और जिस तरह से वे एक निश्चित प्रकार का क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। मुझे लगता है कि इस तरह का विकेट हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए अनुकूल है... लाल मिट्टी की तुलना में हमारी टीम की ताकत अधिक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।