सेना प्रमुख ने संघर्ष विराम के उल्लंघन पर जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट दी
नई दिल्ली में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सीमापार संघर्ष विराम के उल्लंघन की स्थिति में सैन्य अधिकारियों को जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट दी है। दोनों देशों के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई...

नई दिल्ली, एजेंसी। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सीमापार से संघर्ष विराम के किसी भी उल्लंघन की सूरत में सैन्य अधिकारियों को जवाबी कार्रवाई करने की पूरी छूट दी है। दोनों देशों के बीच शनिवार को जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई तत्काल प्रभाव से रोकने की सहमति बनी थी। सेना ने रविवार को कहा, 10-11 मई की रात को संघर्ष-विराम और इसके बाद हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के मद्देनजर सेना प्रमुख ने पश्चिमी सीमाओं के सैन्य कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सेना प्रमुख ने 10 मई को दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच बातचीत में बनी सहमति के किसी भी उल्लंघन पर सैन्य अधिकारियों को सशस्त्र जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।