Indian Food Corporation Dominates DDA 8-1 in DSA Institutional Football League फुटबॉल लीग में खाद्य निगम ने डीडीए को हराया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Food Corporation Dominates DDA 8-1 in DSA Institutional Football League

फुटबॉल लीग में खाद्य निगम ने डीडीए को हराया

हितिक वालिया और मोनू चौधरी की हैट्रिक के चलते भारतीय खाद्य निगम ने डीडीए को 8-1 से हराया। विवेक और अदनान ने एक-एक गोल किया। विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खाद्य निगम और दिल्ली ऑडिट का मुकाबला 1-1...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 April 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
फुटबॉल लीग में खाद्य निगम ने डीडीए को हराया

नई दिल्ली, का.सं.। हितिक वालिया और मोनू चौधरी की हैट्रिक की मदद से भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय ने डीडीए को 8-1 के अंतर से पराजित कर डीएसए इंस्टिट्यूशनल फुटबॉल लीग में पूरे अंक अर्जित किए l विवेक और अदनान ने एक-एक गोल किया। पराजित टीम का इकलौता गोल अभय बिष्ट के नाम रहा l विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खाद्य निगम उत्तरी क्षेत्र और दिल्ली ऑडिट के बीच दिन का दूसरा मुकाबला खेला गया, जो 1-1 के स्कोर के साथ बराबरी का रहा। खाद्य निगम की ओर से मिलिंद ने गोल किया, जबकि दिल्ली ऑडिट की ओर से विजय ने गोल किया। इसी क्रम में उत्तर रेलवे ने डीटीसी को जितेंद्र राणा, आशू नैथानी, हितेश, अमन और सुखजिंदर मदान के बेहतरीन गोल की मदद से 5-0 से परास्त किया। रेलवे ने लगातार दूसरी जीत के साथ छह अंक अर्जित किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।