Infant Dies During Police Raid in Alwar Family Files Complaint Against Officers राजस्थान में पुलिस के छापे के दौरान शिशु की मौत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsInfant Dies During Police Raid in Alwar Family Files Complaint Against Officers

राजस्थान में पुलिस के छापे के दौरान शिशु की मौत

राजस्थान के अलवर में पुलिस छापेमारी के दौरान एक महीने की बच्ची की मौत हो गई। परिवार ने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि पुलिस ने बच्ची को कुचल दिया। ग्रामीणों ने पुलिस की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 March 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में पुलिस के छापे के दौरान शिशु की मौत

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस छापेमारी के दौरान कथित तौर पर एक महीने के शिशु की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि परिवार ने घटना के संबंध में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए शनिवार को नौगांवा थाना क्षेत्र में एक घर में गई थी। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने अपनी मां के बगल में खाट पर सो रही बच्ची अलिस्बा को कुचल दिया और शिशु की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिवार का आरोप है कि जब बच्ची की मां ने आपत्ति जताई तो पुलिस ने कथित तौर पर उसे घर से बाहर धकेल दिया। परिवार ने यह भी दावा किया कि छापेमारी के दौरान कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी।

नाराज ग्रामीणों ने पुलिस की कथित लापरवाही को लेकर रविवार को अलवर पुलिस अधीक्षक के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।