मध्य प्रदेश : विदिशा में रेलवे ट्रैक के पास व्यक्ति का शव मिला
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति आदर्श विश्वकर्मा का शव मिला। सोशल मीडिया पर उसकी पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद जांच शुरू की गई है। उसका भाई अनिकेत ने बताया कि आदर्श की...

विदिशा, एजेंसी। पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति का शव मिला था। सोशल मीडिया पर उसकी पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद व्यक्ति की मौत की जांच शुरू हो गई है। गंज बासौदा थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परमार ने शनिवार को यह जानकारी दी। एसओ ने बताया कि आदर्श विश्वकर्मा 14 मार्च को गंज बासौदा में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मृत पाया गया था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आदर्श की मौत की जांच के आदेश दिए हैं। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि वीडियो में दिख रही पिटाई की घटना 13 मार्च को गोंडवाना एक्सप्रेस में होने का अनुमान है।
आदर्श के भाई अनिकेत विश्वकर्मा ने बताया, आदर्श विदिशा और भोपाल के बीच रोजाना ट्रेन से यात्रा करता था। जब उसका शव मिला, तब हमें मौत का कारण नहीं पता था। लेकिन जब यह वीडियो सामने आया, तो हमें पता चला कि किन्नरों द्वारा बुरी तरह पीटे जाने के बाद उसकी मौत हुई है। हमने कलेक्टर को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।