खेल : 14 साल बाद फिर भारत में दिखेगा मेसी का जादू
-अक्तूबर में अर्जेंटीनी टीम के साथ प्रदर्शनी मैच खेलने केरल आएंगे लियोनेल -------------- नई

-अक्तूबर में अर्जेंटीनी टीम के साथ प्रदर्शनी मैच खेलने केरल आएंगे लियोनेल --------------
नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों को 14 साल बाद फिर से दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरों में शुमार लियोनेल मेसी की झलक देखने के साथ ही मैदान पर उनका मैजिक भी देखने को मिलेगा। अर्जेंटीना का यह सुपर स्टार अक्तूबर में अपनी टीम के साथ केरल में प्रदर्शनी मैच खेलने आएगा।
इससे पहले मेसी सितंबर 2011 में कोलकाता में वेनेजुएला के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच खेलने के लिए भारत आए थे। अर्जेंटीना ने साल्ट लेक स्टेडियम में खेला गया वह मैच 1-0 से जीता था। केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमन ने पिछले साल नवंबर में अर्जेंटीना की टीम का केरल का दौरा करने और कोच्चि में दो दोस्ताना मैच खेलने की घोषणा की थी। एचएसबीसी इंडिया बुधवार को भारत में फुटबॉल के सहयोग और प्रचार के लिए अर्जेंटीना की टीम का आधिकारिक साझेदार बन गया। उसने घोषणा की कि मैच अक्तूबर में होंगे।
एचएसबीसी इंडिया के अनुसार, इस साझेदारी के तहत मेसी सहित अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी। अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) और एचएसबीसी ने भारत और सिंगापुर के लिए एक साल की नई साझेदारी की है। यह 2026 विश्व कप क्वालीफिकेशन के अंतिम चरण के मैचों से पहले 2025 में प्रतिस्पर्धी सत्र को कवर करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।