Mumbai Cyber Police Investigates Controversial Video Linked to Aditya Thackeray आदित्य ठाकरे से जुड़ी वीडियो की जांच शुरू, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMumbai Cyber Police Investigates Controversial Video Linked to Aditya Thackeray

आदित्य ठाकरे से जुड़ी वीडियो की जांच शुरू

मुंबई अपराध शाखा की साइबर पुलिस ने आदित्य ठाकरे से जुड़े एक विवादित वीडियो की जांच शुरू की है। शिवसेना (यूबीटी) नेता विनायक राउत ने शिकायत में कहा कि वीडियो को गलत तरीके से ठाकरे से जोड़ा जा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
आदित्य ठाकरे से जुड़ी वीडियो की जांच शुरू

मुंबई, एजेंसी। मुंबई अपराध शाखा की साइबर पुलिस ने आदित्य ठाकरे से जुड़ी एक वीडियो की जांच शुरू कर दी है। शिवसेना (यूबीटी) नेता विनायक राउत ने शुक्रवार को पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। विनायक ने कहा कि डांस बार में छापेमारी के वीडियो को पार्टी के सहयोगी आदित्य ठाकरे से गलत तरीके से जोड़ा जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, कथित वीडियो मुंबई के अंधेरी इलाके में एक डांस बार में शूट किया गया था। इसमें पुलिस कार्रवाई के बाद परिसर के अंदर बनी एक गुफा से कुछ महिलाएं निकलती हुई दिखाई दे रही हैं।

हालांकि, राउत ने शिकायत में कहा कि वीडियो के लिखित विवरण में दावा किया गया है कि यह स्थान आदित्य ठाकरे का कैफ़े है। अधिकारी ने कहा कि राउत ने पुलिस को बताया कि यह सामग्री जानबूझकर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ठाकरे को बदनाम करने के लिए बनाई गई और सोशल मीडिया पर साझा की गई। अधिकारी ने कहा कि वीडियो की जांच शुरू करने के साथ ही अगली कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।