Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNarayan Rane Demands Arrest of Aditya Thackeray in Disha Salian Death Case
दिशा सालियान मामले में आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी हो : नारायण राणे
मुंबई में भाजपा नेता नारायण राणे ने दिशा सालियान मौत मामले में आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी की मांग की है। राणे का दावा है कि उद्धव ठाकरे ने उन्हें दो बार फोन किया था, जिसमें उन्होंने आदित्य को इस मामले...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 March 2025 08:44 PM

मुंबई, एजेंसी। दिशा सालियान मौत मामले में भाजपा नेता नारायण राणे ने शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे को गिरफ्तार करने की मांग की है। नारायण राणे ने दावा किया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उन्हें दो बार फोन किया था और दिशा सालियान मौत मामले में उनके बेटे आदित्य ठाकरे को न घसीटने का अनुरोध किया था। राणे ने कहा, ‘अब तक जुटाए गए सबूतों के आधार पर एफआईआर दर्ज हो और आदित्य ठाकरे को गिरफ्तार किया जाए। इस मसले पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।