खेल : किर्गियोस आठ साल बाद फ्रेंच ओपन में वापसी करेंगे
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस आठ साल बाद फ्रेंच ओपन में वापसी करेंगे। वह जॉर्डन थॉम्पसन के साथ युगल में चुनौती पेश करेंगे। किर्गियोस ने 2017 में अंतिम बार इस टूर्नामेंट में भाग लिया था। वह...

लंदन, एजेंसी। ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस आठ साल बाद फ्रेंच ओपन में वापसी करेंगे। 30 वर्षीय किर्गियोस युगल में चुनौती पेश करेंगे। वह हमवतन जॉर्डन थॉम्पसन के साथ जोड़ी बनाकर उतरेंगे। उन्होंने आखिरी बार यहां 2017 में कोई मुकाबला खेला था। 2022 विम्बलडन एकल के उपविजेता किर्गियोस पैर, घुटने और कलाई की चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने इस सत्र में सिर्फ चार एकल मुकाबले खेले हैं। किर्गियोस की हालांकि साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम में खेलने की कोई योजना नहीं थी। पर जॉर्डन के नियमित साथी मैक्स के पर डोपिंग के चलते 18 माह का प्रतिबंध लगने के बाद उन्होंने उनकी जगह खेलने का फैसला किया।
फ्रेंच ओपन 25 मई से आठ जून तक खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।