OpenAI Launches New AI Models O3 and O4-Mini Ahead of GPT-5 ओपनएआई लॉन्च करेगा दो नए एआई मॉडल, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsOpenAI Launches New AI Models O3 and O4-Mini Ahead of GPT-5

ओपनएआई लॉन्च करेगा दो नए एआई मॉडल

ओपनएआई ने 'ओ3' और 'ओ4-मिनी' नामक दो नए एआई मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है। सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस बात की जानकारी दी है। ये मॉडल जीपीटी-5 के लॉन्च से पहले पेश किए जा रहे हैं। मेटा ने लामा-4 पेश किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 April 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
ओपनएआई लॉन्च करेगा दो नए एआई मॉडल

ओपनएआई लॉन्च करेगा दो नए एआई मॉडल ओपनएआई जल्द ही दो नए एआई मॉडल ‘ओ3 और ‘ओ4-मिनी लॉन्च करेगा। सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर इसकी घोषणा की। ये मॉडल जीपीटी-5 की रिलीज से पहले पेश किए जा रहे हैं, जिसका लॉन्च इस साल के अंत में होगा। ऑल्टमैन के मुताबिक, तकनीकी चुनौतियों और जीपीटी-5 की भारी मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि अब जीपीटी-5 को पहले से भी बेहतर बनाया जाएगा। ओपनएआई का यह कदम एआई बाजार में मेटा और डीपसीक जैसी कंपनियों से आगे रहने की रणनीति का हिस्सा है।

मेटा ने लॉन्च किया लामा-4

मेटा ने अपनी लामा एआई मॉडल सीरीज का नया वर्जन लामा-4 पेश किया है। ये मॉडल टेक्स्ट, इमेज और वीडियो डाटा पर प्रशिक्षित किए गए हैं। लामा-4 का उपयोग व्हाट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम जैसे ऐप में किया जाएगा। हालांकि, यूरोपीय संघ में इसके वितरण पर रोक है और बड़ी कंपनियों को विशेष लाइसेंस लेना होगा। मेटा के मुताबिक, इसमें स्काउट, मेवरिक और बेहमोथ शामिल हैं। मेवरिक और स्काउट को हजिंग फेस सहित कई प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है, जबकि बेहमोथ अभी ट्रेनिंग में है। मेवरिक कई क्षेत्रों में जीपीटी-40 और जेमिनी 2.0 से बेहतर है, जबकि स्काउट कोडिंग तथा डॉक्यूमेंट समरी में शानदार प्रदर्शन करता है।

नेटफ्लिक्स ने बंद की स्टोरीज इंटरएक्टिव फिक्शन ऐप

नेटफ्लिक्स ने अपनी ‘नेटफ्लिक्स स्टोरीज इंटरएक्टिव फिक्शन ऐप को बंद करने का फैसला किया है। यह निर्णय कंपनी की गेमिंग रणनीति के तहत लिया गया है। हालांकि, नए कंटेंट का विकास नहीं होगा, लेकिन यूजर पहले से उपलब्ध कंटेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐप 69 लाख बार डाउनलोड की गई थी और नेटफ्लिक्स की टॉप-परफॉर्मिंग गेम में से एक थी। हालांकि, नेटफ्लिक्स स्टोरीज को बंद कर दिया गया है, लेकिन कंपनी अभी भी इंटरएक्टिव फिक्शन में निवेश कर रही है। वहीं, नेटफ्लिक्स ने कहा कि कंपनी अब गेम कैटलॉग के विस्तार से ज्यादा गेम की पहुंच और इनोवेशन पर ध्यान दे रही है।

वॉइस और वीडियो कॉलिंग होगी और भी मजेदार

व्हाट्सऐप वॉइस और वीडियो कॉलिंग को और बेहतर बनाने के लिए तीन नए फीचर्स जोड़ रहा है। म्यूट बटन फीचर के जरिये यूजर इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन को साइलेंट कर सकते हैं, जिससे अनचाही कॉल्स को रोका जा सकेगा। कैमरा फीचर से यूजर वीडियो कॉल उठाने से पहले ही अपना कैमरा बंद कर सकेंगे, जिससे कॉलिंग प्रक्रिया आसान होगी। वहीं, इमोजी फीचर से वीडियो कॉल के दौरान इमोजी रिएक्शन जोड़ने की सुविधा मिलेगी, जिससे चैटिंग और इंटरैक्टिव होगी। ये फीचर्स फिलहाल बीटा यूजर के लिए उपलब्ध हैं और जल्द ही सभी के लिए जारी किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।