Pakistan in Panic After Pahalgam Attack Military Prepares for Possible Indian Strike पहलगाम:: भारत के कड़े तेवर देख पाकिस्तानी नेतृत्व घबराया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPakistan in Panic After Pahalgam Attack Military Prepares for Possible Indian Strike

पहलगाम:: भारत के कड़े तेवर देख पाकिस्तानी नेतृत्व घबराया

फ्लैग: पाक के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का दावा हेडिंग विकल्प: 1.भारत

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम:: भारत के कड़े तेवर देख पाकिस्तानी नेतृत्व घबराया

नई दिल्ली, एजेंसी। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारत के कड़े तेवर देख पाकिस्तान का नेतृत्व घबराया हुआ है। पाक सेना ने भारत की कार्रवाई को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा करते हुए कहा है कि उनके पास पुख्ता खुफिया जानकारी है भारत 24 से 36 घंटे के भीतर पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। एक्स पर वीडियो पोस्ट में उन्होंने कहा है कि हम खुद आतंक से पीड़ित हैं। हम आतंक के दर्द को बखूबी समझते हैं। हमने वैश्विक स्तर पर हमेशा आतंकी गतिविधियों की अलोचना की है। उन्होंने कहा कि भारत अगर कोई कार्रवाई करता है तो पाकिस्तान भी उसका जवाब देगा।

तैनात किए युद्धपोत और पनडुब्बी

पाकिस्तानी सेना के सूत्रों की मानें तो बुधवार को पाक ने नौसेना के युद्धपोत और पनडुब्बी को अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों को अंदेशा है कि भारत कभी भी उसपर हमला कर सकता है। इसको देखते हुए उसने बचाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सूत्रों का दावा है कि पाक वायुसेना ने विमानों के उड़ान को 50 फीसदी तक कम कर दिया है। सिर्फ जरूरी उड़ानों का संचालन किया जा रहा जिससे एयरस्पेस में किसी तरह के भ्रम की स्थिति नहीं पैदा हो।

पाक ने रद्द की कई विमान सेवाएं

पाकिस्तान ने अपनी कई विमान सेवाएं रद्द कर दी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने गिलगित, स्कार्दु और पीओके के अन्य क्षेत्रों से कई विमान सेवाओं को रद्द किया कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार पाक ने इस्लामाबाद से स्कार्दु की दो फ्लाइट जबकि इस्लामाबाद से गिलगित की चार फ्लाइट को रद्द किया है। बुधवार को गिलगित और स्कार्दु के बीच चलने वाले सभी वाणिज्यिक विमान सेवाएं बंद रहीं। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने सीमा पर तनातनी के हालात को देखते हुए ये फैसला लिया है।

.......

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।