पहलगाम हमले से राष्ट्रीय भावना नहीं टूटेगी : गोयल
--कहा-यह हमला असहनीय, किसी को भी नहीं बख्शेंगे --नक्सलवाद की तरह आतंकवाद को भी

मुंबई, एजेंसी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि इससे राष्ट्र की भावना नहीं टूटेगी। 140 करोड़ भारतीय देशभक्ति और राष्ट्रवाद को अपना ‘सर्वोपरि धर्म मानते हैं।
गोयल ने कहा, ‘यह एक असहनीय हमला है, लेकिन हम किसी को भी नहीं बख्शेंगे। भारत में इसका मुंहतोड़ जवाब देने की पर्याप्त ताकत है। भारत का बढ़ता वैश्विक कद कुछ ताकतों को परेशान कर रहा है। आंतरिक खतरों का मुकाबला करने में भारत की सफलता पर प्रकाश डालते हुए गोयल ने कहा, ‘जिस तरह हम नक्सलवाद को तेजी से खत्म कर रहे हैं, उसी तरह हम आतंकवाद को भी परास्त करेंगे।
पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में वीजा अवधि से अधिक समय तक रहने के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा, ‘हमने पहले ही उन्हें देश छोड़ने की घोषणा और सूचना दे दी है। किसी को भी यहां अवैध रूप से रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कश्मीर में पर्यटन जल्द शुरू होगा
कश्मीर में पर्यटन प्रभावित होने की चिंताओं पर गोयल ने कहा कि भारत के लोगों में शक्ति, साहस और आत्मविश्वास है। पर्यटन जल्द ही फिर से शुरू होगा, तीर्थयात्री अपनी अमरनाथ यात्रा जारी रखेंगे और कश्मीर प्रगति के पथ पर मजबूती से बना रहेगा। इसे कोई नहीं रोक सकता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।