प्रधानमंत्री मोदी ने पोप को भारतवासियों की ओर से दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप लियो-चौदहवें को बधाई दी और कहा कि भारत कैथोलिक चर्च के साथ साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर संवाद के लिए प्रतिबद्ध है। रॉबर्ट प्रीवोस्ट को हाल ही में पोप घोषित...

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पोप लियो-चौदहवें को भारतवासियों की ओर से शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि भारत साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए कैथोलिक चर्च की सरकार के सर्वोच्च केंद्रीय शासी निकाय (होली सी) के साथ निरंतर संवाद और जुड़ाव के लिए प्रतिबद्ध है। रॉबर्ट प्रीवोस्ट को गुरुवार को पोप घोषित किया गया, जो कैथोलिक चर्च के इतिहास में अमेरिका से पहले पोप चुने गए। ऑगस्टिनियन धार्मिक आदेश के अनुसार, 69 वर्षीय प्रीवोस्ट को पोप लियो-चौदहवां नाम दिया गया है। मोदी ने एक्स पर कहा, मैं भारत के लोगों की ओर से परम पावन पोप लियो-चौदहवें को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।
कैथोलिक चर्च का उनका नेतृत्व शांति, सद्भाव, एकजुटता और सेवा के आदर्शों को आगे बढ़ाने के गहन महत्व के क्षण में आता है। उन्होंने कहा कि भारत साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए होली सी के साथ निरंतर संवाद और जुड़ाव के लिए प्रतिबद्ध है। होली सी को एपोस्टोलिक सी या सी ऑफ रोम के रूप में भी जाना जाता है, जो कैथोलिक चर्च और वेटिकन सिटी स्टेट का केंद्रीय शासी निकाय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।