Political Turmoil Erupts Over Disha Salian s Death Aditya Thackeray Named दिशा सालियान मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग पर बड़ी रार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPolitical Turmoil Erupts Over Disha Salian s Death Aditya Thackeray Named

दिशा सालियान मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग पर बड़ी रार

महाराष्ट्र में दिशा सालियान की मौत पर सियासत गरमा गई है। उनके पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है, जिसमें पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम आया है। ठाकरे ने आरोपों का जवाब अदालत में देने की बात कही।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 March 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
दिशा सालियान मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग पर बड़ी रार

- पिता की याचिका में पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम - भाजपा नेता राणे ने कहा, सच्चाई सामने आएगी

- ठाकरे बोले, अदालत में आरोपों का देंगे जवाब

मुंबई, एजेंसी।

महाराष्ट्र में दिशा सालियान की मौत मामले पर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। पांच साल बाद सालियान की मौत को लेकर पिता सतीश सालियान ने सीबीआई जांच की मांग की है। इस मामले में शिवसेना (उबाठा) के नेता आदित्य ठाकरे का नाम सामने आया है, जिसको लेकर गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के विधायकों ने जमकर हंगामा किया।

इस मामले पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ने कहा कि जून, 2020 में दिशा सालियान की आकस्मिक मौत के मामले में उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है और वह अदालत के सामने अपना पक्ष रखेंगे। हम अदालत में अपना जवाब देंगे। वहीं भाजपा नेता एवं मंत्री नितेश राणे ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के पिछले फैसलों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप है तो उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने ठाकरे से विधायक पद से इस्तीफा देने की भी मांग की। राणे ने कहा, हमने विधानसभा में इसकी मांग की है। राणे ने पिछली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर दिशा सालियान की मौत के बारे में तथ्यों को छिपाने और मामले को दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने विश्वास जताया कि सच्चाई अदालत में सामने आएगी।

संजय राउत ने दावों को खारिज किया

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दिशा सालियान के पिता द्वारा लगाए गए दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, पुलिस जांच में यह एक दुर्घटना थी, हत्या नहीं। राउत ने तर्क दिया कि मौत के इर्द-गिर्द मीडिया की पूरी कहानी को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। यह हत्या का मामला नहीं है। उन्होंने राजनीतिक विरोधियों पर इस त्रासदी का अपने एजेंडे के लिए फायदा उठाने का भी आरोप लगाया। औरंगजेब के मुद्दे से अपना पल्ला झाड़ने के लिए वे दिशा सालियान मामले को हवा दे रहे हैं।

एसआईटी जांच जारी

वहीं महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम के कहा कि एसआईटी जांच अभी भी जारी है, और सालियन के पिता ने राज्य सरकार को अपनी याचिका में पक्षकार बनाया है। इस दौरान, राकांपा (एसपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने सवाल उठाया कि दिशा सालियान के पिता पांच साल तक चुप क्यों रहे। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है।

याचिका में लगाए आरोप

दरअसल, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही दिशा सालियान के पिता सतीश ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख कर उन रहस्यमय परिस्थितियों की नए सिरे से जांच की मांग की है, जिनमें जून 2020 में उनकी बेटी मृत पाई गई थी। याचिका में यह भी कहा गया है कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई तथा बाद में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई।

बॉक्स

----------------

सालियान के पिता ने जो किया, वह सही है : के के सिंह

- दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने याचिका का समर्थन किया

पटना, एजेंसी।

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने गुरुवार को दिशा सालियान के पिता द्वारा दायर जनहित याचिका का समर्थन किया। सिंह ने कहा, उन्हें नहीं पता कि सालियन के पिता ने अदालत का रुख क्यों किया। लेकिन जो किया वह सही है और अगर इसके माध्यम से हम इस निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं कि यह आत्महत्या थी या हत्या। इससे सुशांत के मामले में भी पता चल सकता है कि क्या हुआ था।

इस दौरान दिवंगत अभिनेता के पिता ने कहा कि हालांकि, सालियान के पिता ने पहले माना था कि मौत आत्महत्या थी। लेकिन बाद में बाद उन्होंने कैसे और क्या शोध किया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है, यह मुझे नहीं पता। इस दौरान उन्होंने इस बात पर भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या उन्हें लगता है कि उनके बेटे और सालियन की मौत के बीच भी कोई संबंध है। उन्होंने कहा, मैं कुछ नहीं कह सकता। उस विषय पर कैसे बात कर सकता हूँ, जिसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है। सिंह ने यह भी कहा कि उन्हें महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री से उम्मीद है कि वह सही निर्णय लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।