यूक्रेन के खेरसॉन पर रूसी हमलों में एक व्यक्ति की मौत, नौ घायल
--ग्लाइड बमों से किया हमला, बचाव कार्यों में आई बाधा --खेल परिसर, सुपरमार्केट, आवासीय भवन

कीव, एजेंसी। यूक्रेन के खेरसॉन पर बुधवार को रूसी हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। क्षेत्र प्रमुख ओलेक्सांद्र प्रोकुडिन ने कहा कि पहले ग्लाइड बमों से हमला किया गया और जब बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे तो रूसी सेना ने तोपखाने से हमला शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, ‘यह रूस द्वारा घायलों के बचाव में बाधा डालने, डॉक्टरों, बचावकर्मियों और पुलिस को नुकसान पहुंचाने की एक जानबूझकर की गई चाल है। प्रोकुडिन ने कहा कि हमले में खेल परिसर, सुपरमार्केट, आवासीय भवन और वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या रूस 30 दिनों के बाद सीमित युद्धविराम का पालन करना बंद कर देगा, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि इसपर निर्णय बाद में लिया जाएगा।
व्यापक युद्धविराम को किया अस्वीकार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापक युद्धविराम की बात रूस से कही थी, लेकिन मॉस्को ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के लामबंदी प्रयासों और पश्चिमी हथियारों की आपूर्ति को रोकने की शर्त रखी है, जिसे यूक्रेन ने अस्वीकार कर दिया है। कीव का मानना है कि मॉस्को की सेनाएं नए हमले के लिए तैयार हो रही हैं।
आज करेंगे बातचीत
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ गुरुवार को पेरिस जाएंगे, जहां वे रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने और रक्तपात को रोकने के राष्ट्रपति ट्रंप के लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए यूरोपीय समकक्षों के साथ बातचीत करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।