Shiv Sena Calls Uddhav Thackeray Modern Duryodhana Amid Allegations of Power Struggles महाराष्ट्र: शिवेसना सांसद ने उद्धव को बताया 'आधुनिक दुर्योधन', Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShiv Sena Calls Uddhav Thackeray Modern Duryodhana Amid Allegations of Power Struggles

महाराष्ट्र: शिवेसना सांसद ने उद्धव को बताया 'आधुनिक दुर्योधन'

ठाणे, एजेंसी। शिवसेना ने सोमवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को 'आधुनिक

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र: शिवेसना सांसद ने उद्धव को बताया 'आधुनिक दुर्योधन'

ठाणे, एजेंसी। शिवसेना ने सोमवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को 'आधुनिक दुर्योधन' करार दिया। शिवसेना प्रवक्ता और ठाणे के सांसद नरेश म्हस्के ने एक संबोधन में यह बात कही।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उद्धव ने अपने चचेरे भाई राज ठाकरे को बाल ठाकरे की अविभाजित शिवसेना में कभी उभरने नहीं दिया। साथ ही यह भी दावा किया कि उद्धव ठाकरे का मनसे प्रमुख के प्रति हालिया झुकाव, शिवसेना (यूबीटी) के घटते मतदाता आधार के मद्देनजर प्रासंगिक बने रहने की उनकी हताशा को दर्शाता है। म्हस्के ने आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) के पास भीड़ जुटाने वाले नेता नहीं हैं। इस एहसास ने उन्हें राज ठाकरे की ओर रुख करने के लिए प्रेरित किया है। पार्टी लोकसभा और राज्यसभा दोनों में अस्तित्व के संकट का सामना कर रही है।

उद्धव ठाकरे को आधुनिक दुर्योधन करार देते हुए म्हस्के ने कहा, उन्होंने अपने भाई राज ठाकरे को पार्टी में कभी आगे नहीं बढ़ने दिया, तब भी नहीं जब बालासाहेब ठाकरे ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देने का प्रस्ताव दिया था। उद्धव ने इसका पुरजोर विरोध किया था। म्हस्के ने कहा कि राज ठाकरे शिवसेना (यूबीटी) के जाल में नहीं फंसेंगे। उन्हें (राज) अविभाजित शिवसेना से बाहर निकाल दिया गया था। अब वे चाहते हैं कि वह डूबते जहाज पर सवार हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।