कर्नाटक : छात्रों से जनेऊ उतरवाने पर सीईटी अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज
छात्रों का दावा : शिवमोगा में सीईटी परीक्षा केंद्र पर जनेऊ उतरवाया गया कर्नाटक : छात्रों से जनेऊ उतरवाने पर सीईटी अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज

छात्रों का दावा : शिवमोगा में सीईटी परीक्षा केंद्र पर जनेऊ उतरवाया गया ‘कर्नाटक ब्राह्मण सभा के सदस्य नटराज भागवत ने दर्ज कराया मुकदमा
शिवमोगा, एजेंसी। कर्नाटक के शिवमोगा में सीईटी परीक्षा केंद्र पर छात्रों से जनेऊ उतरवाने पर अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दो छात्रों का आरोप है कि आदिचुंचनगिरि पीयू कॉलेज में छात्रों से परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले उन्हें जनेऊ उतरवाया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह मामला ‘कर्नाटक ब्राह्मण सभा के सदस्य नटराज भागवत की शिकायत के बाद शुक्रवार को दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना ), 351 (1) (आपराधिक धमकी), 352 (अपमान करना) और भारतीय न्याय संहिता की 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि घटना जिला प्रशासन के संज्ञान में लाए जाने के बावजूद अधिकारियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। तीन छात्रों से जनेऊ उतराने को कहा गया। एक छात्र ने मना कर दिया जबकि दो छात्रा जनेऊ उतारकर परीक्षा कक्ष में गए। छात्रों से जनेऊ उतरवाने से छात्रों के साथ-साथ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
इस घटना से विवाद पैदा हो गया, जिसके बाद राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री एम सी सुधाकर ने आश्वासन दिया कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु छात्रों के चयन के लिए ‘समान प्रवेश परीक्षा (सीईटी) आयोजित की जाती है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को आदिचुंचनगिरि पीयू कॉलेज परीक्षा केंद्र में सुरक्षा कर्मचारियों ने तीन छात्रों से कथित तौर पर जनेऊ उतारने को कहा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “कॉलेज अधिकारियों ने पूछताछ में कहा कि उनकी ओर से केवल परीक्षा के लिए भवन दिया गया है और प्रवेश परीक्षा आयोजित करने या अन्य सुविधा प्रदान करने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। वहीं परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों ने दावा किया कि उन्होंने किसी भी छात्र से अपनी शर्ट या जनेऊ उतारने के लिए नहीं कहा। नियमानुसार, उन्होंने केवल छात्रों से काशीधारा (कलावा) उतारने के लिए कहा था।” पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।