Tahawwur Rana s Extradition Pakistan s Involvement in Mumbai Attack Under Scrutiny तहव्वुर राणा: राणा के प्रत्यर्पण से बेनकाब होगा पाक, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTahawwur Rana s Extradition Pakistan s Involvement in Mumbai Attack Under Scrutiny

तहव्वुर राणा: राणा के प्रत्यर्पण से बेनकाब होगा पाक

मुंबई हमले की साजिश में शामिल तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण से पाकिस्तान की संलिप्तता उजागर होने की संभावना है। जांच एजेंसियां राणा से पूछताछ करके हमले में पाकिस्तान की भूमिका को पुख्ता करने की कोशिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on
तहव्वुर राणा: राणा के प्रत्यर्पण से बेनकाब होगा पाक

नई दिल्ली, एजेंसी। मुंबई हमले की साजिश में शामिल तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण से पाकिस्तान बेनकाब होगा। सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसियां राणा से पूछताछ में जो कुछ भी निकालती है उससे हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता पुख्ता होगी। राणा के प्रत्यर्पण से जुड़े जानकारों का कहना है कि उसकी वापसी से मामले की जांच को नई दिशा मिलेगी।

एनआईए हिरासत में रहेगा

जानकारों का कहना है कि भारत आने के बाद राणा शुरुआत में एनआईए की हिरासत में रह सकता है। यहां जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरा होने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

भारत दौरे का राज खुलेगा

राणा से पूछताछ से उसके भारत दौरे का राज खुलेगा। सूत्रों का कहना है कि राणा ने मुंबई हमले से पहले उत्तर और दक्षिण भारत का दौरा किया था।

कई शहरों का मुआयना

जांच एजेंसियों ने जांच में पाया था कि राणा आगरा और हापुड भी गया था। पत्नी समराज राणा अख्तर के साथ राणा ने 13 से 21 नवंबर के बीच दिल्ली, कोच्चि, अहमदाबाद और मुंबई का भी दौरा किया था।

........

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।