पश्चिम बंगाल:::कार्यवाहक कुलपति के कक्ष में ताला जड़ा
कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा ने रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति शुभ्रा कमल मुखर्जी के कार्यालय में ताला जड़ दिया। उनका आरोप है कि मुखर्जी अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर...

कोलकाता, एजेंसी। तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा ने मंगलवार को रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति शुभ्रा कमल मुखर्जी के कक्ष में ताला जड़ दिया। उनका आरोप है कि मुखर्जी अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कुछ नीतिगत फैसले ले रहे हैं। घटना के दौरान कार्यवाहक कुलपति कार्यालय में मौजूद नहीं थे। मुखर्जी ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। टीएमसीपी के सदस्यों ने सोमवार को कार्यवाहक कुलपति को कक्ष में प्रवेश करने से रोका था और उन्हें तत्काल हटाने की मांग करते हुए नारे लगाए थे। मुखर्जी द्वारा उच्च शिक्षण संस्थान की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक बुलाने और कुछ महत्वपूर्ण प्रशासनिक और शैक्षणिक निर्णय लेने के कुछ दिनों बाद यह विरोध-प्रदर्शन किया गया। टीएमसीपी के एक नेता ने दावा किया कि कुलपति अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें नीतिगत निर्णय लेने और ईसी की बैठकें बुलाने का अधिकार नहीं है। केवल पूर्णकालिक कुलपति ही ऐसा कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।