Traffic Restrictions for Pawan Kalyan s Convoy Delays JEE Candidates in Visakhapatnam उपमुख्यमंत्री के काफिले की वजह से छूटी परीक्षा की जांच होगी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTraffic Restrictions for Pawan Kalyan s Convoy Delays JEE Candidates in Visakhapatnam

उपमुख्यमंत्री के काफिले की वजह से छूटी परीक्षा की जांच होगी

- पवन कल्याण के लिए पुलिस ने लगाया था यातायात प्रतिबंध -

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
उपमुख्यमंत्री के काफिले की वजह से छूटी परीक्षा की जांच होगी

- पवन कल्याण के लिए पुलिस ने लगाया था यातायात प्रतिबंध - 30 परीक्षार्थी विशाखापत्तनम में समय से नहीं पहुंच सके परीक्षा केंद्र

विशाखापत्तनम, एजेंसी।

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने अपने काफिले के लिए लगाए गए यातायात प्रतिबंधों से जेईई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूटने के मामले में मंगलवार को जांच के आदेश दिए। आरोप है कि सोमवार को उपमुख्यमंत्री के काफिले के लिए विशाखापत्तनम में सामान्य यातायात को काफी देर तक रोका गया था।

यातायात रोके जाने के बाद देर से केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। उन्होंने इसके लिए पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। इससे करीब 30 छात्र प्रभावित हुए। उपमुख्यमंत्री के आदेश के तहत परीक्षा केंद्रों के पास सड़क और सर्विस रोड यातायात की स्थिति की जांच होगी। वहीं, कल्याण की ओर सोमवार देर रात जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रशासनिक गतिविधियों के कारण किसी भी छात्र को परेशानी नहीं होनी चाहिए। हमारी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि प्रोटोकॉल के कारण उनका भविष्य प्रभावित न हो। पुलिस को यह जांच करने के लिए कहा गया है कि क्या यातायात नियमों के कारण परीक्षा केंद्रों तक छात्रों को समय से पहुंचने में परेशानी हुई और क्या उस सुबह वैकल्पिक मार्गों का प्रबंधन ठीक से किया गया था। वहीं, अभिभावकों के आरोपों के बाद पुलिस ने कल्याण के काफिले से यातायात बाधित होने के किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।