खेल : फोगाट ने चार करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार चुना
फोगाट ने चार करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार चुना चंडीगढ़। पहलवान विनेश फोगाट ने

फोगाट ने चार करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार चुना चंडीगढ़। पहलवान विनेश फोगाट ने हरियाणा सरकार द्वारा ओलंपिक रजत विजेता के बराबर मिलने वाले लाभ के लिए पेश विकल्पों में से नकद पुरस्कार को चुना है। 2024 पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले फोगाट (30 वर्ष) को अधिक वजन होने पर अयोग्य घोषित कर दिया गया था। हाल में हरियाणा सरकार ने फोगाट को तीन विकल्प दिए थे। राज्य की खेल नीति तीन तरह के लाभ प्रदान करती है। इनमें चार करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार या ग्रुप ‘ए के अंतर्गत उत्कृष्ट खिलाड़ी (ओएसपी) की नौकरी या हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) का प्लॉट दिया जाना शामिल है। फोगाट ने अपने फैसले की जानकारी देने के लिए मंगलवार को राज्य के खेल विभाग को एक पत्र सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।