परिसीमन पर आज द्रमुक की बैठक में शामिल नहीं होगी तृणमूल
नोट- पूर्व में जारी स्टालिन की खबर के साथ लगाएं। ------------------ नई दिल्ली,

नई दिल्ली, एजेंसी। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा चेन्नई में शनिवार को परिसीमन पर बुलाई गई राज्यों की बैठक में अपना कोई प्रतिनिधि नहीं भेजेगी। तृणमूल के एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस को लगता है कि मतदाता पहचान-पत्र क्रमांक के दोहराव का मुद्दा वर्तमान में अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसका बिहार, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों पर असर पड़ सकता है। बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं, जबकि केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में चुनाव 2026 में होने हैं। स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक ने बैठक के लिए सात राज्यों- केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब संपर्क किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।