चलते-चलते : ठंडे पानी में डुबकी लगाकर 2,461 तैराकों ने तोड़ा रिकॉर्ड
चेक गणराज्य में 2,461 लोगों ने 50 डिग्री से कम तापमान में ठंडे पानी में डुबकी लगाकर सबसे बड़े पोलर बेयर डिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा। यह घटना मोस्ट झील में हुई, जिसमें चेक फ्रीडाइवर डेविड वेंकल ने...

या 50 डिग्री से कम तापमान में डुबकी लगाकर तोड़ा रिकॉर्ड
प्राग, एजेंसी।
चेक गणराज्य में 2,461 लोगों ने ठंडे पानी में डुबकी लगाकर सबसे बड़े पोलर बेयर डिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह आयोजन चेक गणराज्य की दूसरे सबसे बड़ी झील मोस्ट में हुआ, जहां पानी का तापमान 50 डिग्री से नीचे था।
डेविड वेंकल नामक एक चेक फ्रीडाइवर ने इस आयोजन का नेतृत्व किया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस रिकॉर्ड की पुष्टि की है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, इन तैराकों ने 2015 में पोलैंड में आयोजित वर्स पोलर स्विमिंग कन्वेंशन में 1,799 तैराकों द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।