noida oyo hotel engineer suicide after dispute with girlfriend नोएडा का OYO होटल, संग में 16 साल छोटी गर्लफ्रेंड और फिर मिली लाश; क्या हुआ कांड, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़noida oyo hotel engineer suicide after dispute with girlfriend

नोएडा का OYO होटल, संग में 16 साल छोटी गर्लफ्रेंड और फिर मिली लाश; क्या हुआ कांड

नोएडा सेक्टर-27 स्थित ओयो होटल में प्रेमिका के साथ ठहरे सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने गुरुवार को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 12 April 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा का OYO होटल, संग में 16 साल छोटी गर्लफ्रेंड और फिर मिली लाश; क्या हुआ कांड

नोएडा सेक्टर-27 स्थित ओयो होटल में प्रेमिका के साथ ठहरे सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने गुरुवार को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका का दावा है कि दोनों के बीच कुत्ते के इलाज को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक हाथरस के आवास विकास कॉलोनी का रहने वाला 38 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर उमेश सिंह गुरुवार सुबह करीब 11 बजे मथुरा निवासी अपनी 22 वर्षीय प्रेमिका के साथ सेक्टर-27 स्थित वेमेशन होटल में आया। दोनों ने भोजन किया। इसके बाद कुत्ते के इलाज को लेकर उमेश और उसके बीच कहासुनी हुई। इसी बीच उमेश ने होटल के कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्रेमिका का दावा है कि आत्महत्या करने के दौरान वह वॉशरूम में थी। बाहर निकलते ही उसने होटल के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। आनन-फानन में उमेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रेमिका ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दोनों के साथ उनका कुत्ता भी होटल आया था। कुत्ते के इलाज को लेकर कहासुनी हुई। कुछ ही समय बाद उमेश ने खुदकुशी कर ली। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

शादीशुदा इंजीनियर को डेटिंग ऐप से मिली गर्लफ्रेंड

पुलिस का कहना है कि उमेश शादीशुदा था। पत्नी से विवाद चल रहा था। दोनों अलग-अलग रह रहे थे। दो वर्ष पहले मथुरा की युवती से उसकी नजदीकी बढ़ी और दोनों में प्रेम संबंध हो गए। वह बीबीए की छात्रा है। दोनों डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे। वहीं, इस मामले को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि युवती से कड़ाई से पूछताछ होनी चाहिए। कुत्ते के विवाद में आत्महत्या करने की बात समझ से परे है।

पहले भी दोनों के बीच हो चुका था विवाद

प्रेमिका ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि दोनों के साथ उनका कुत्ता भी होटल आया था। कुत्ते के इलाज को लेकर उमेश और उसके बीच कहासुनी हुई। कुछ ही समय बाद उमेश ने खुदकुशी कर ली। प्रेमिका का दावा है कि कुत्ता उमेश और उसने मिलकर खरीदा था। उमेश पूर्व में भी कई बार आत्महत्या करने की धमकी दे चुका था। वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि कुत्ता उनका है। कुत्ता बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहा है। उमेश और उसकी प्रेमिका कुत्ते के ऑपरेशन को लेकर बात कर रहे थे, तभी दोनों में विवाद हुआ। पूर्व में भी दोनों में कई बार विवाद हो चुका था।