प्री नर्सरी और नर्सरी के बच्चों के दाखिले इस साल होंगे
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दिनिश इंटरनेशनल प्री स्कूल का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि दादरी विधायक तेजपाल नागर और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ सतवीर शर्मा ने...

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित दिनिश इंटरनेशनल प्री स्कूल के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी मेरठ-सहारनपुर सीट श्रीचंद शर्मा, संजीव शर्मा विधायक गाजियाबाद, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन द्वारा माता की चौकी का आयोजन किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ सतवीर शर्मा ने बताया कि विद्यालय में अगले सत्र की दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमें विद्यालय प्री नर्सरी वे नर्सरी के बच्चों के दाखिले इस साल करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।