जब्त वाहनों की नीलामी कल होगी
नोएडा के सेक्टर-33 में सहायक संभागीय परिवहन विभाग द्वारा बुधवार को गाड़ियों की नीलामी की जाएगी। रोड टैक्स न जमा होने के कारण ये गाड़ियां जब्त की गई थीं। नीलामी सुबह 10 बजे शुरू होगी। भाग लेने के लिए...

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-33 स्थित सहायक संभागीय परिवहन विभाग में लोगों के लिए बुधवार को गाड़ियों को कम दाम में खरीदने का मौका है। रोड टैक्स जमा न होने के कारण परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने इन गाड़ियों को जब्त किया था। इसमें ट्रक, बस, दोपहिया वाहन, ऑटो, कार समेत अन्य व्यावसायिक वाहन शामिल हैं। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि सुबह दस बजे से नीलामी शुरू होगी और वाहनों की बोली लगने तक जारी रहेगी। यह खुली बोली लगेगी यानि कोई भी व्यक्ति नीलामी में हिस्सा ले सकता है। नीलामी में हिस्सा लेने के लिए एकमुश्त राशि जमा करनी होगी, जो छोटे वाहनों के लिए दो हजार रुपये, मध्यम वाहनों के लिए पांच हजार रुपये और बड़े वाहनों के लिए 10 हजार रुपये है। जो व्यक्ति वाहन की सर्वाधिक बोली लगाएगा, उसे नीलामी खत्म होने के बाद उस राशि का 25 फीसदी तत्काल जमा करना होगा। बाकी राशि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जमा करनी होगी। नीलामी से मिलने वाली राशि से वाहनों पर बकाए रोड टैक्स की भरपाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।