Pravesh Verma made Deputy CM, responsible for 3 departments including education प्रवेश वर्मा को PWD, विधायी मामले और जल समेत किन विभागों की मिली जिम्मेदारी?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Pravesh Verma made Deputy CM, responsible for 3 departments including education

प्रवेश वर्मा को PWD, विधायी मामले और जल समेत किन विभागों की मिली जिम्मेदारी?

  • दिल्ली की नई गठित सरकार में प्रवेश वर्मा को PWD, विधायी मामले और जल समेत कई विभागों की जिम्मेदारी मिली है। जानिए और कौन से विभाग हैं प्रवेश वर्मा के पास।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
प्रवेश वर्मा को PWD, विधायी मामले और जल समेत किन विभागों की मिली जिम्मेदारी?

27 साल बाद दिल्ली विधानसभा में भाजपा ने वापसी की। नई गठित सरकार का नेतृत्व रेखा गुप्ता के हाथ में है। भाजपा आलाकमान ने रेखा गुप्ता को सीएम बनाया है। सीएम की रेस में आगे रहने वाले प्रवेश वर्मा को PWD, विधायी मामले और जल समेत कई विभागों की जिम्मेदारी मिली है। जानिए और किन विभागों की जिम्मेदारी प्रवेश वर्मा को सौंपी जा सकती है।

इन विभागों की मिली कमान

प्रवेश वर्मा सीएम पद की रेस में काफी आगे थे, लेकिन फिर भी आलाकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया। पहले उन्हें शिक्षा विभाग मिलने की बात सामने आ रही थी। मगर अब उनको मिले विभागों की जानकारी सामने आ गई है। प्रवेश वर्मा को PWD, विधायी मामले, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, जल, गुरुद्वारा चुनाव से जुड़े मामले दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:दिन-रात एक कर दूंगी; शपथ के बाद दिल्लीवालों से नई CM रेखा गुप्ता का वादा

केजरीवाल को हराकर बढ़ाई सीएम पद की दावेदारी

प्रवेश वर्मा ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराया था। दोनों के बीच अच्छा मुकाबला रहा था, प्रवेश ने केजरीवाल को करीब 4500 वोटों से हराया था। केजरीवाल को हराने के कारण उनकी दावेदारी सीएम को लेकर भी आगे थी, हालांकि सीएम रेखा गुप्ता बन चुकी हैं। इसलिए अब सूत्रों के हवाले से सामने आ रहा है कि प्रवेश वर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।

सिएम पिता के बेटे का कब लिया सियासत में दाखिला

आपको बताते चलें कि प्रवेश वर्मा भाजपा के कद्दावर नेता साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। प्रवेश के पिता दिल्ली के सीएम रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ी मल कॉलेज से डिग्री लेने के बाद प्रवेश वर्मा ने एमबीए किया है। साल 2013 में उन्होंने सिसायत में दाखिला लिया और भाजपा की टिकट पर महरौली विधानसभा से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के बड़े नेता योगानंद शास्त्री को हराया।

2024 में मौका नहीं मिला, 25 में किया कमाल

2019 में पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रवेश वर्मा ने कांग्रेस के महाबल मिश्र को हराया। हालांकि 2024 के चुनाव में उन्हें पार्टी की तरफ से टिकट नहीं दी गई। इससे उन्हें थोड़ी निराशा जरूर हुई। मगर दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के खिलाफ लड़ने का मौका मिला तो उन्होंने केजरीवाल को पराजित करके पार्टी में अपनी मजबूत छवि बनाई।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में हो गया विभागों का बंटवारा, CM के पास वित्त समेत 5 विभाग: सूत्र
ये भी पढ़ें:पिता को दिल्ली का सीएम न बनाए जाने पर क्या बोली प्रवेश वर्मा की छोटी बेटी?
ये भी पढ़ें:दिल्ली में बड़ी रेखा खींचने के बाद NDA का शक्ति प्रदर्शन, जुटाए सारे मुख्यमंत्री