Woman Allegedly Kidnapped and Sold to call girl supplier racket in noida 'युवती को अगवा कर कॉलगर्ल रैकेट चलाने वाले गिरोह को बेचा', Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Woman Allegedly Kidnapped and Sold to call girl supplier racket in noida

'युवती को अगवा कर कॉलगर्ल रैकेट चलाने वाले गिरोह को बेचा'

नोएडा में एक युवती को अगवा करने और कॉलगर्ल रैकेट चलाने वाले लोगों को बेचने का मामला दर्ज कराया गया है। युवती के पिता की ओर से थाना सेक्टर-20 में दर्ज कराई रिपोर्ट आरोप लगाया है कि...

नोएडा | एजेंसी Thu, 6 Sep 2018 07:19 PM
share Share
Follow Us on
'युवती को अगवा कर कॉलगर्ल रैकेट चलाने वाले गिरोह को बेचा'

नोएडा में एक युवती को अगवा करने और कॉलगर्ल रैकेट चलाने वाले लोगों को बेचने का मामला दर्ज कराया गया है। युवती के पिता की ओर से थाना सेक्टर-20 में दर्ज कराई रिपोर्ट आरोप लगाया है कि अपहरणकर्ताओं ने उसकी बेटी को अगवा कर कॉलगर्ल रैकेट चलाने वाले लोगों को बेच दिया है।

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार पंत ने बताया कि सेक्टर-8 में रहने वाले एक व्यक्ति ने बुधवार रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 22 वर्षीय बेटी 31 अगस्त से लापता है। व्यक्ति का आरोप है कि उसकी बेटी को अजय राम नामक व्यक्ति अगवा करके ले गया है।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, थाना प्रभारी ने बताया कि अजय राम हाल ही में भांडाफोड़ किए गए कॉलगर्ल रैकेट चलाने वाले गैंग के सरगना डॉक्टर संतोष के क्लीनिक पर काम करता था। पीड़ित का आरोप है कि अजय राम ने ही उसकी बेटी को अगवा कर डॉक्टर संतोष के हवाले किया है। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

मालूम हो कि 1 अगस्त को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया था जो डॉक्टरी व ब्यूटी पार्लर की आड़ में भोली भाली व गरीब किशोरियों को अपने जाल में फंसाता था तथा उन्हें ऐशो आराम की जिंदगी देने का लोभ देकर देह व्यापार के धंधे में धकेल देता था।