पहले पी दारू, फिर छीलकर खाया अंडा; दिल्ली मेट्रो में शराब पीते युवक का वीडियो वायरल
Delhi Metro Viral: दिल्ली मेट्रो से रोजाना अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी किसी डांस, लड़ाई या खुलेआम इश्क फरमाते कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है। इसी बीच एक युवक का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह दारू पीता है और अंडा छीलकर खाता है।

दिल्ली मेट्रो से रोजाना अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी किसी डांस, लड़ाई या खुलेआम इश्क फरमाते कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है। इसी बीच एक युवक का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह दारू पीता है और अंडा छीलकर खाता है। इतना ही नहीं शख्स इस दौरान आसपास नजरें दौड़ाकर इत्मीनान कर लेता है कि उसे कोई नहीं देख रहा है। इसके बाद अंडे के छिलकों को पॉलीथिन में डालकर बैग में रख देता है।
वीडियो में क्या दिखा
वीडियो दिल्ली मेट्रो का है। जिसमें एक युवक आराम से अपनी सीट पर बैठा है। उसके बगल की सीट खाली है। उसके हाथ में कांच का एक गिलास है जिसमें पीले रंग की लिक्विड दिख रही है। इसे शराब बताया जा रहा है। वह इसकी घूंट पीता है फिर अंडा खाता है। एक अंडा खत्म होने पर बैग से दूसरा निकालता है और उसे छीलकर पैग पीते हुए खाता है। इस दौरान वह आसपास नजरें दौड़ाता भी दिखता है। जैसे इस बात की तसल्ली कर रहा हो कि उसे कोई नहीं देख रहा। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक्स पर संदीप ठाकुर ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, “दिल्ली मेट्रो में बस यही देखना बाक़ी रह गया था।”
यूजर्स ने दिए मिक्स रिएक्शन
वायरल वीडियों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मिक्स रिएक्शन दिए हैं। कुछ का कहना है कि दिल्ली मेट्रो में जब शराब प्रतिबंधित है तो युवक उसे लेकर कैसे आया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वह शराब पी रहा है लेकिन किसी को परेशान नहीं कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'ये पुलिस वाला है, इसके जूते देखो।' दूसरे ने लिखा, 'इस वीडियो में क्या गलत है? क्या कोई शांति से समझा सकता है? उसने बिना किसी को परेशान किए कुछ ड्रिंक पी और उबला हुआ अंडा खाया, कोई गड़बड़ नहीं की? लोग इस पर क्यों नाराज हो रहे हैं?' तीसरे यूजर ने लिखा, 'इसपर फाइन लगना चाहिए, यह कोई मजाक की बात नहीं है।' चौथे यूजर ने लिखा, 'दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस कृपया इसका संज्ञान लेकर इसे उचित दंड दे।'