youth murdered in shahdara delhi body found soaked in blood attacked with sharp weapon दिल्ली के शाहदरा में युवक की हत्या, खून से लथपथ मिला शव; धारदार हथियार से वार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़youth murdered in shahdara delhi body found soaked in blood attacked with sharp weapon

दिल्ली के शाहदरा में युवक की हत्या, खून से लथपथ मिला शव; धारदार हथियार से वार

दिल्ली के एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। शाहदरा जिले के शाहदरा जगत पुरी में एक 20-22 साल के युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव रात को खून से लथपथ मिला। मृतक की पहचान साजन के तौर पर हुई है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। पीटीआईTue, 22 April 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के शाहदरा में युवक की हत्या, खून से लथपथ मिला शव; धारदार हथियार से वार

दिल्ली के एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। शाहदरा जिले के शाहदरा जगत पुरी में एक 20-22 साल के युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव रात को खून से लथपथ मिला। मृतक की पहचान साजन के तौर पर हुई है। जिसे धारदार हथियार से मारा गया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

इस मामले पर शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा, "रात 10:39 बजे हमें एक कॉल मिली कि एक 20-22 वर्षीय युवक खून से लथपथ पड़ा है। हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मृतक शख्स का नाम साजन है, वह जगतपुरी का रहने वाला है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। सुबह तीन बजे तक की जांच में यही सामने आया है कि उसे धारदार हथियार से मारा गया है।"

वहीं दूसरे मामले में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में सोमवार को 19 वर्षीय एक युवक पर चाकू से वार करके घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि शाम करीब 5.25 बजे भजनपुरा पुलिस स्टेशन में चाकू मारने की सूचना मिली और एक टीम को तुरंत सी-3, आदित्य कॉम्प्लेक्स, यमुना विहार में घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस टीम को घटनास्थल पर चाकू के घाव के साथ पीड़ित कृष्णा मिला और उसे इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, "प्रारंभिक जांच के आधार पर भजनपुरा पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित और हमलावर एक-दूसरे को जानते हैं।" आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीमों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि हमले के पीछे का असली मकसद पता लगाने की कोशिश की जा रही है।