अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंक शास्त्र के अनुसार, अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होगा। जानें, 19 मई को मूलांक 1-9 वालों का दिन कैसा रहेगा, पढें राशिफल-
मूलांक 1 वालों आज का आपका दिन रोमांस से भरपूर रहने वाला है। चाहे आप सिंगल हो, कमिटेड हो या लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हो, आज का दिन आपके लिए सरप्राइज लेकर आया है। कारोबारियों को निवेश करते समय सावधान रहने की जरूरत है।
मूलांक 2 वालों आज का आपका दिन थोड़ा प्रेशर भरा फील हो सकता है। काम का बोझ सिर पर न लें। काम के दौरान समय-समय पर ब्रेक लेते रहें। अपने स्ट्रेस को कम करने के लिए पार्टनर के साथ कुछ वक्त बिताना बेहतर रहेगा। आर्थिक लाभ होने की संभावना है।
मूलांक 3 वालों आज का आपका दिन शुभ रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आ रही मुश्किलें दूर होंगी। इस बर्थ डेट के सिंगल लोगों को अपने क्रश का रिप्लाई मिल सकता है। आज का दिन आपके लिए लव के मामले में कई बदलाव लेकर आया है। मैरिड लोगों के बीच छोटी-मोटी बहस हो सकती है।
मूलांक 4 वालों आज का आपका दिन खुशनुमा रहने वाला है। मैरिड कपल्स एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। काम पर भी फोकस जरूरी है। सिंगल लोगों के लिए भी दिन खास रहने वाला है। आज आपको पैसों के मामलों में सावधानी बरतने की काफी ज्यादा जरूरत है।
मूलांक 5 वालों आज का आपका दिन हैप्पी-हैप्पी रहने वाला है। सिंगल लोगों को उनका क्रश प्रपोज कर सकता है। वहीं, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन वालों की लाइफ में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। धन लाभ तो होगा लेकिन खर्च भी बढ़ेंगे। आज आपको डेडलाइन के भीतर ही टास्क पूरे करने चाहिए।
मूलांक 6 वालों आज का आपका दिन हलचल भरा रहेगा। ऑफिस रोमांस जीवन में मुश्किलें खड़ी कर सकता है। सिंगल लोगों की मुलाकात उनके ड्रीम पार्टनर से हो सकती है। खर्चे पर पकड़ बनाकर रखें। फिजिकल हेल्थ के साथ मेंटल हेल्थ का भी ध्यान रखें।
मूलांक 7 वालों आज का आपका दिन शानदार रहेगा। आज आपका पार्टनर आपको लॉन्ग ड्राइव या रोमांटिक डिनर डेट से सरप्राइज कर सकता है। आज आप काफी प्रोडक्टिव महसूस करेंगे। कोशिश करें कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस मेंटेन रहे।
मूलांक 8 वालों आज का आपका दिन पॉजिटिव रहने वाला है। चाहे कॉल हो, चैट हो, या वीडियो कॉलिंग, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन वालों को एक साथ टाइम स्पेंड करना चाहिए। व्यापारियों को आज निवेश नहीं करना चाहिए। बाहर के खाने से परहेज करें।
मूलांक 9 वालों आज का आपका दिन काफी रोमांटिक रहने वाला है। अपने पार्टनर के साथ स्पेशल डेट पर जा सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से अच्छी होगी। करियर के तौर पर भी दिन शुभ माना जा रहा है। गुड न्यूज के लिए तैयार हो जाएं। धन लाभ हो सकता है। डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।