आज हर कोई अपनी जिंदगी में सुख-समृद्धि चाहता है, लेकिन जाने-अनजाने होने वाली कुछ भूल वास्तु दोष का कारण बनती हैं, जिससे कड़ी मेहनत के बाद भी परेशानियों से राहत नहीं मिलती है। खर्च की अधिकता रहती है। वास्तु शास्त्र में जीवन को आसान व खुशहाल बनाने के कुछ उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों को नियमित रूप से करने से वास्तु दोष दूर होता है और जीवन में आर्थिक खुशहाली आती है। जानें आर्थिक खुशहाली के लिए वास्तु उपाय-
वास्तु के अनुसार, प्रत्येक गुरुवार को तुलसी के पौधों को थोड़ा-सा दूध चढ़ाने से घर में लक्ष्मी का स्थायी वास होता है। हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है।
वास्तु के अनुसार, प्रतिदिन सवेरे पानी में थोड़ा-सा नमक मिलाकर घर में पोंछा करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में मानसिक शांति के साथ आर्थिक खुशहाली प्राप्त होती है।
वास्तु के अनुसार, घर के मुख्य द्वार या मेनगेट की साफ-सफाई प्रतिदिन करनी चाहिए। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी घर में मुख्य द्वार से ही प्रवेश करती हैं। ऐसे में मुख्य द्वार साफ-सुथरा होने पर घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।
वास्तु के अनुसार, प्रतिदिन गाय को रोटी खिलानी चाहिए। हिंदू धर्म में गाय पूजनीय है। मान्यता है कि गाय को रोटी खिलाने से धन संबंधी परेशानियों से राहत मिलती है।
वास्तु के अनुसार, प्रतिदिन तवे पर रोटी सेंकने से पहले दूध के छींटें मारने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में बीमारी का प्रकोप कम होता है और आर्थिक खुशहाली आती है।