Deoria SDM Disha Srivastava is a BTech gold medalist cracked UPPSC in first attempt see photos PHOTO: देवरिया की धाकड़ SDM! बीटेक गोल्ड मेडलिस्ट हैं दिशा श्रीवास्तव, पहले ही प्रयास में क्रैक किया यूपीपीएससी
Hindi NewsफोटोPHOTO: देवरिया की धाकड़ SDM! बीटेक गोल्ड मेडलिस्ट हैं दिशा श्रीवास्तव, पहले ही प्रयास में क्रैक किया यूपीपीएससी

PHOTO: देवरिया की धाकड़ SDM! बीटेक गोल्ड मेडलिस्ट हैं दिशा श्रीवास्तव, पहले ही प्रयास में क्रैक किया यूपीपीएससी

देवरिया के सलेमपुर एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने हाल ही में अवैध अतिक्रमण पर खुद ट्रैक्टर चलाकर खाली कराया। उनकी गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है। गोरखपुर की रहने वाली दिशा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

Pawan Kumar SharmaTue, 18 March 2025 03:07 PM
1/7

देवरिया एसडीएम दिशा श्रीवास्तव

यूपी के देवरिया के सलेमपुर एसडीएम दिशा श्रीवास्तव सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की। रविवार को उन्होंने अवैध अतिक्रमण पर खुद ट्रैक्टर चलाकर हटाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

2/7

गोरखपुर की रहने वाली हैं दिशा श्रीवास्तव

गोरखपुर की रहने वालीं दिशा श्रीवास्तव के पिता दिनेश श्रीवास्तव जीवन बीमा निगम में अधिकारी हैं। जबकि मां सुधा श्रीवास्तव गृहिणी हैं।

3/7

बीटेक में गोल्ड मेडलिस्ट हैं दिशा

दिशा ने शुरुआती पढ़ाई अपने ही जिले गोरखपुर में की। इसे बाद उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक की डिग्री हासिल की। बीटेक में दिशा गोल्ड मेडलिस्ट भी रहीं।

4/7

पढ़ाई पूरी होने के बाद यूपीपीएसससी की तैयारी में जुट गईं दिशा

पढ़ाई पूरी होने के बाद दिशा श्रीवास्तव ने तय कर लिया की उन्हें पीसीएस परीक्षा पास करनी है। इसके बाद वह यूपीपीएससी की तैयारी में जुट गईं।

5/7

पहले ही प्रयास में क्रेक किया यूपीएएससी

करीब तीन साल की मेहनत और सेल्फ स्टडीज के दम पर दिशा ने अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने एग्जाम क्लीयर कर लिया। साल 2020 में यूपी लोक सेवा आयोग में उनकी 21वीं रैंक आई थी।

6/7

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं दिशा

दिशा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 21 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।

7/7

लिखने-पढ़ने की शौकीन हैं दिशा

एसडीएम दिशा श्रीवास्तव को लिखने का भी शौक हैं। उन्होंने अपने इंस्ट्रागाम पर दिशाराइटर्स नाम से एक पेज भी लिंक किया है। जिसमें उन्होंने अपने कलम का हूनर दिखाया है।