Juhi Chawla Did Maximum Films With These Actors But Shah Rukh Khan And Aamir Khan Gave Blockbuster Movies जूही चावला ने इन एक्टर्स संग की सबसे ज्यादा फिल्में, बॉलीवुड के इस खान के साथ दी 7 ब्लॉकबस्टर मूवीज
Hindi Newsफोटोमनोरंजनजूही चावला ने इन एक्टर्स संग की सबसे ज्यादा फिल्में, बॉलीवुड के इस खान के साथ दी 7 ब्लॉकबस्टर मूवीज

जूही चावला ने इन एक्टर्स संग की सबसे ज्यादा फिल्में, बॉलीवुड के इस खान के साथ दी 7 ब्लॉकबस्टर मूवीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला 90 के दशक की जानी मानी अभिनेत्री हैं। जूही ने अपने करियर में कई एक्टर्स संग स्क्रीन शेयर किए हैं। उन्होंने अब कई हिट फिल्में अपने नाम किए। 

Priti KushwahaSun, 27 April 2025 11:02 AM
1/7

जूही चावला ने इन एक्टर्स संग की सबसे ज्यादा फिल्में

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला अपने जमाने की हिट एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं।

2/7

जूही चावला

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जूही चावला ने आखिर किस हीरो के साथ सबसे ज्यादा काम किया और हिट मूवीज दी हैं।  

3/7

आमिर-जूही की फिल्में

आमिर खान और जूही ने भी कई मूवीज में काम किया है। उनकी कई फिल्में हिट रहीं। इसमें 'कयामत से कयामत तक', 'हम हैं राही प्यार के', 'दौलत की जंग', 'लव लव लव', 'आतंक ही आतंक' और 'तुम मेरे हो' शामिल हैं।

4/7

ऋषि कपूर संग जमी जोड़ी

  एक वक्त जूही और ऋषि कपूर की जादुई केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती थी। दोनों ने  साजन का घर, बोल राधा बोल, ईना मीना डीका, रिश्ता हो तो ऐसा और घर की इज्जत में एक साथ काम किया है।

5/7

जूही-गोविंदा की फिल्में

जूही और गोविंदा की फिल्मों  की बात करें तो उन्होंने भाभी, स्वर्ग, भाग्यवान, राधा का संगम, कर्ज चुकाना है, दीवाना मस्ताना और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया में काम किया है।

6/7

शाहरुख संग दी 7 हिट

जूही चावला की जोड़ी  शाहरुख संग हिट रही थी। दोनों ने राजू बन गया जेंटलमैन, डर, यस बॉस, राम जाने, और वन 2 का 4, डुप्लीकेट, राम जाने में काम किया है। इसमें से ज्यादातर फिल्में  हिट रही थीं।

7/7

अनिल के साथ की 8 फिल्में 

जूही चावला और अनिल कपूर की जोड़ी एक वक्त काफी हिट रही थी। दोनों ने 8 फिल्मों में काम किया। इसमें अंदाज, दीवाना मस्ताना, झूठ बोले कौवा काटे, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, सलाम-ए-इश्क, लोफर, बेगम बादशाह और कारोबार शामिल है।