मुजफ्फरनगर : कुत्तों के हमले में हिरण घायल, उपचार के बाद जंगल में छोड़ा
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के बुडीना खुर्द जंगल में कुत्तों के हमले में एक हिरण घायल हो गया। घायल हिरण एक शिक्षक के मकान में पहुंचा। ग्राम प्रधान और स्थानीय लोगों ने उसे मदद दी और वन विभाग एवं...
मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के बुडीना खुर्द जंगल में कुत्तों के हमले में एक हिरण घायल हो गया। बुडीना खुर्द गांव निवासी शिक्षक जावेद के मकान में घायल अवस्था हिरण ने घुसकर अपनी जान बचाई। महिलाओं ने कुत्तों को वहां से भगाकर ग्राम प्रधान मोहम्मद समी और लोगों को इसकी जानकारी दी। ग्राम प्रधान ने पहुंचकर घायल हिरण को पानी पिलाया और उसको प्राथमिक उपचार देते हुए वन विभाग और तितावी पुलिस को सूचना दी। इसके बाद तितावी पुलिस और वन विभाग की टीम की ओर से वन इंस्पेक्टर साक्षी व मेडिकल टीम ने मौके पर घायल हिरण का उपचार किया। इसके बाद उसको जंगल की ओर छोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।