Madhuri Dixit Highest Collection Movies 6th One Created History in Indian Cinema माधुरी दीक्षित की सबसे ज्यादा कमाने वाली 7 फिल्में, एक के लिए 1994 में पहनी थी 15 लाख की साड़ी
Hindi Newsफोटोमनोरंजनमाधुरी दीक्षित की सबसे ज्यादा कमाने वाली 7 फिल्में, एक के लिए 1994 में पहनी थी 15 लाख की साड़ी

माधुरी दीक्षित की सबसे ज्यादा कमाने वाली 7 फिल्में, एक के लिए 1994 में पहनी थी 15 लाख की साड़ी

  • Madhuri Dixit Biggest Hits: माधुरी दीक्षित की कुछ सबसे कमाल की फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं ये 7 नाम जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करके मेकर्स को मालामाल कर दिया। इनमें से कुछ तो अपने आप में रहीं बहुत यूनिक।

Puneet ParasharWed, 2 April 2025 03:45 PM
1/8

माधुरी दीक्षित की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के करोड़ों दीवाने हैं। एक वक्त था जब माधुरी का फिल्म में होना उसके हिट होने की गारंटी माना जाता था। माधुरी दीक्षित ने सिनेमा जगत को कई कमाल की फिल्में दी हैं, लेकिन क्या आप उनकी टॉप 7 फिल्मों के बारे में जानते हैं।

2/8

देवदास

माधुरी दीक्षित ने शाहरुख खान की फिल्म 'देवदास' में अहम किरदार निभाया था। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2002 में 41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

3/8

दिल तो पागल है

शाहरुख और करिश्मा कपूर के साथ आई माधुरी दीक्षित की फिल्म 'दिल तो पागल है' थिएटर्स में सुपरहिट रही थी। फिल्म कई एक्ट्रेस ने रिजेक्ट की थी जिसके बाद यह करिश्मा के हिस्से में आई। इसने थिएटर्स में 1997 में 34 करोड़ रुपये कमा डाले थे।

4/8

राजा

साल 1995 में आई माधुरी दीक्षित की फिल्म 'राजा' भी रिकॉर्ड ब्रेकिंग रही। इस फिल्म ने उस वक्त पर 20 करोड़ रुपये का हैरतअंगेज कलेक्शन करके दिखाया था।

5/8

टोटल धमाल

साल 2019 में रिलीज हुई माधुरी दीक्षित की 'टोटल धमाल' भी उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार है। इसने बॉक्स ऑफिस पर 154 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

6/8

डेढ़ इश्किया

माधुरी दीक्षित की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में डेढ़ इश्किया का भी नाम है। नसीरुद्दीन शाह स्टारर इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27 करोड़ रुपये रहा था।

7/8

हम आपके हैं कौन

माधुरी दीक्षित की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में टॉप पर है सलमान खान के साथ आई उनकी फिल्म 'हम आपके हैं कौन'। उस वक्त फिल्म ने 72 करोड़ रुपये कमाए थे और कम लोग जानते हैं कि साल 1994 में इस फिल्म के लिए मेकर्स ने माधुरी दीक्षित को जो साड़ी पहनाई, सिर्फ उसी की कीमत 15 लाख रुपये पड़ी थी।

8/8

खलनायक

माधुरी दीक्षित की खलनायक ने भी बॉक्स ऑफिस पर कम कमाल नहीं किया। संजय दत्त फिल्म में लीड रोल में थे लेकिन कई सीन्स की वजह से लोगों को माधुरी याद रह गईं।