Muslim actors who left acting for religion धर्म की राह पर चलने को छोड़ी एक्टिंग, कुछ स्टार्स का तो तेजी से आगे बढ़ रहा था करियर
Hindi Newsफोटोमनोरंजनधर्म की राह पर चलने को छोड़ी एक्टिंग, कुछ स्टार्स का तो तेजी से आगे बढ़ रहा था करियर

धर्म की राह पर चलने को छोड़ी एक्टिंग, कुछ स्टार्स का तो तेजी से आगे बढ़ रहा था करियर

जर्निश खान से लेकर जायरा वसीम तक, जानिए उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने धर्म की राह पर चलने के लिए छोड़ दिया था एक्टिंग का रास्ता।

Puneet ParasharWed, 7 May 2025 11:18 AM
1/7

एक्टर्स जिन्होंने धर्म के लिए छोड़ दी एक्टिंग

बॉलीवुड और पाकिस्तानी सिनेमा के भी तमाम एक्टर्स ने धर्म की राह पर चलने के लिए एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था। इनमें से कुछ ने तो बहुत मशहूर और पॉपुलर टीवी शोज या फिल्मों में काम किया है।

2/7

जायरा वसीम

'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं जायरा वसीम ने साल 2019 में अपनी आस्था की राह चुनी और सिनेमा जगत को अलविदा कह दिया। उनके इस फैसले को कुछ लोगों ने जहां सिर माथे पर रखा तो कुछ ने जमकर ट्रोल किया।

3/7

सना खान

साल 2020 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान ने मनोरंजन जगत छोड़ दिया था। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं सना ने धर्म की राह पर चलकर इंसानियत के लिए काम करने का फैसला किया था।

4/7

आयुम फैयाज

भारतीय सितारों के अलावा कई पाकिस्तानी एक्टर्स ने भी इसी वजह से एक्टिंग छोड़ी थी। पिछले दिनों 'बेकदर' जैसा कमाल का प्रोजेक्ट कर चुकी आयुम फैयाज ने एक्टिंग छोड़ दी थी ताकि धर्म को फॉलो करे जेहनी सुकून पा सकें।

5/7

सनम चौधरी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सनम चौधरी ने भी धर्म के लिए एक्टिंग छोड़ी थी। 'घर तितली का पर' के लिए सनम को खूब प्यार मिला था, लेकिन 2021 में उन्होंने शोज छोड़ दिए।

6/7

राबी पीरजादा

राबी पीरजादा भी उन पाकिस्तानी एक्ट्रेस में शुमार हैं जिन्होंने इसी वजह से 2019 में सिने जगत को अलविदा कहा। वह कई विवादों में रह चुकी थीं।

7/7

जर्निश खान

जर्निश खान ने साल 2023 में एक्टिंग छोड़ी और धार्मिक जगहों पर विजिट करना और धार्मिक नियमों का पालन करना शुरू कर दिया।