Celebration in Rudrapur After Indian Army s Missile Attack on Pakistani Terrorist Bases बाटा चौक पर आतिशबाजी, सेना के पराक्रम पर मनाया जश्न, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCelebration in Rudrapur After Indian Army s Missile Attack on Pakistani Terrorist Bases

बाटा चौक पर आतिशबाजी, सेना के पराक्रम पर मनाया जश्न

रुद्रपुर में मंगलवार रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद जश्न मनाया गया। लोगों ने सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए मिठाई बांटी और आतिशबाज़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 7 May 2025 12:11 PM
share Share
Follow Us on
बाटा चौक पर आतिशबाजी, सेना के पराक्रम पर मनाया जश्न

रुद्रपुर। मंगलवार की रात ऑपरेशन सिंदूर की तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के मिसाइल अटैक के बाद रुद्रपुर में जश्न का माहौल है। लोगों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारतीय सेना की ओर से बदला लिए जाने पर सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए जश्न मनाया। इस दौरान मेयर विकास शर्मा समेत भाजपाइयों ने बांटा चौक पर भारत माता की जय उद्घोष के साथ खूब नारे लगाए। वहीं आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आतंकी ठिकानों पर हमले की खुशी में मिठाई बांटी गई और आतिशबाज़ी भी की गई। वहीं मेयर विकास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंक के खिलाफ ठोस कदम का भारत के बच्चे-बच्चे को इंतजार था।

भारतीय सेना ने आतंकवादियों और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान ही आतंक को पनाह देता आया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना को आगे भी कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान गुरमीत सिंह, सुनील ठुकराल, प्रमोद शर्मा, सुशील चौहान, मानवेन्द्र कुमार, सिद्धार्थ मलिक, रंजीत मंडल, मुकेश मंडल, निखिल मंडल, राजू मंडल, चंदन ढाली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।