Shah Rukh Khan 5 Films That Never Got Released To Check Complete list here शाहरुख खान की वो फिल्में जो कभी नहीं हुईं रिलीज, एक का बदला नाम, बनी सुपरहिट
Hindi Newsफोटोमनोरंजनशाहरुख खान की वो फिल्में जो कभी नहीं हुईं रिलीज, एक का बदला नाम, बनी सुपरहिट

शाहरुख खान की वो फिल्में जो कभी नहीं हुईं रिलीज, एक का बदला नाम, बनी सुपरहिट

  •  शाहरुख की कई फिल्में ऐसी हैं,जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। लेकिन क्या आप जानते हैं, किंग खान की कई ऐसी फिल्में हैं जो आज तक रिलीज ही नहीं हो पाई हैं।

Priti KushwahaSat, 1 Feb 2025 04:30 PM
1/7

शाहरुख खान

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। शाहरुख ने अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। शाहरुख की कई फिल्में ऐसी हैं,जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। लेकिन क्या आप जानते हैं, किंग खान की कई ऐसी फिल्में हैं जो आज तक रिलीज ही नहीं हो पाई हैं। तो आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में...

2/7

एक्स्ट्रीम सिटी

शाहरुख खान ने बॉलीवुड के अलावा साल 2011 में हॉलीवुड का रुख किया। शाहरुख हॉलीवुड फिल्म 'एक्स्ट्रीम सिटी' कर रहे थे। इस मूवी को फेमस डायरेक्टर मार्टिन स्कोर्सेसे डायरेक्ट कर रहे थे। फिल्म में शाहरुख के अलावा सुपरहिट फिल्म टाइटैनिक फेम लियोनार्डो डिकैप्रियो भी लीड रोल में थे, लेकिन किन्हीं वजहों से ये फिल्म बीच में ही अटक गई और फिर कभी रिलीज नहीं हो पाई।

3/7

रश्क

शाहरुख की दूसरी अनरीलीज्ड फिल्मों की लिस्ट में 'रश्क' का नाम आता है। इसकी शूटिंग साल 2001 में शुरू हुई थी। इसमें किंग खान के अलावा जूही चावला और महानायक अमिताभ बच्चन भी थे। फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी, लेकिन इसके रिलीज न हो पाने का पता नहीं चल पाया।

4/7

अहमक

इसी लिस्ट में शाहरुख की फिल्म 'अहमक' भी शामिल है। साल 1991 में इस मूवी का निर्देशन मणि कौल कर रहे थे। फिल्म में शाहरुख के साथ अयूब खान और मीता वशिष्ठ अहम किरदार में थीं। फिल्म बनकर तैयार भी हुई और साल 2015 के फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई गई, लेकिन थिएटर्स तक नहीं पहुंच सकी।

5/7

शिखर

डायरेक्टर सुभाष घई ने 'परदेस' से पहले शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित को एक और फिल्म के लिए अप्रोच किया था। इस फिल्म का नाम 'शिखर' था। इस मूवी में कुछ बदलावा करने के लिए किंग खान ने सुभाष घई से कहा, लेकिन वो नहीं मानें और एक्टर ने मूवी को छोड़ दिया। इसके बाद डायरेक्ट ने स्टोरी में भी कांट-छांट करके मूवी का नाम बदलकर 'ताल' कर दिया। इसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना और अनिल कपूर को कास्ट किया। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।

6/7

किसी से दिल लगाके देखो

इस लिस्ट में आखिरी नाम 'किसी से दिल लगाके देखो' है। इसका निर्देशन डायरेक्टर कल्पतरु कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग भी हुई थी, लेकिन किसी वजह से बीच में ही बंद करनी पड़ी। फिल्म में शाहरुख खान के साथ आयशा जुल्का और मधु लीड रोल में थीं।

7/7

आने वाली हैं ये फिल्में

शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो वो जल्द ही 'किंग', 'पठान 2', 'टाइगर वर्सेज पठान', 'भक्षक'।