These Indian Youtubers Was Also In Controversies Before Ranveer Allahbadia Elvish Yadav Was Went To Jail रणवीर अल्लाहबादिया से पहले ये यूट्यूबर्स भी रह चुके हैं विवाद में, एक को तो खानी पड़ी थी जेल की हवा
Hindi Newsफोटोमनोरंजनरणवीर अल्लाहबादिया से पहले ये यूट्यूबर्स भी रह चुके हैं विवाद में, एक को तो खानी पड़ी थी जेल की हवा

रणवीर अल्लाहबादिया से पहले ये यूट्यूबर्स भी रह चुके हैं विवाद में, एक को तो खानी पड़ी थी जेल की हवा

आज हम आपको उन यूट्यूबर्स के बारे में बताने वाले हैं जो कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे हैं। इस लिस्ट में कई पॉपुलर यूट्यूबर्स शामिल हैं।

Sushmeeta SemwalWed, 12 Feb 2025 03:35 PM
1/8

इंडियन यूट्यूबर्स

रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में पैरेंट्स को लेकर भद्दे कमेंट की वजह से विवाद में फंसे हैं। उनके वीडियोज और यूट्यूब चैनल को बैन करने की मांग हो रही है। वैसे रणवीर से पहले भी कई यूट्यूबर्स कॉन्ट्रोवर्सीज में फंसे हैं। बताते हैं आपको उन यूट्यूबर्स और उनके विवादों के बारे में।

2/8

एल्विश यादव

एल्विश यादव का कॉन्ट्रोवर्सीज से गहरा नाता रहा है। वह किसी न किसी वजह से विवाद में फंस ही जाते हैं। पिछले साल वह स्नेक वेनम केस में फंसे थे। इसके अलावा एक शख्स को थप्पड़ मारना और यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ लड़ाई की वजह से भी वह काफी विवाद में रहे थे। एल्विश जेल में भी रहे हैं।

3/8

रजत दलाल

रजत दलाल भी विवादों में रहते हैं कभी हिट एंड रन केस की वजह से तो कभी उन पर एक यंग बॉय को किडनैप करने का आरोप लगता है। कैरीमिनाटी ने जब रजत को ट्रोल किया था तब रजत नाराज हो गए थे और यह विवाद बढ़ गया था।

4/8

ध्रुव राठी

यूट्यूबर ध्रुव राठी भी विवाद में फंस चुके हैं कभी पॉलिटिक्स वजह से तो कभी एल्विश के साथ लड़ाई। वहीं यूट्यूबर गौरव तनेजा के साथ भी उनका विवाद रहा है।

5/8

गौरव तनेजा

गौरव तनेजा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तब विवाद में आए जब उनकी पत्नी रितु राठी, प्रेमानंद महाराज जी से मिली थीं और कहा था मैं अलग रहकर बेटियों की परवरिश कर रही हूं। इसके बाद दोनों के तलाक की खबरें वायरल होने लगी थीं। हालांकि फिर दोनों सोशल मीडिया पर साथ दिखने लगे। ऐसा कहा गया कि गौरव ने जबरदस्ती की कॉन्ट्रोवर्सी बनाई थी सुर्खियों के लिए।

6/8

कैरीमिनाटी

कैरीमिनाटी भी विवादों में रहते हैं। कई बार वह रोस्टिंग के चक्कर में मुश्किल में फंस जाते हैं। उन्होंने टिक टॉक और यूट्यूब तक को ट्रोल कर दिया था।

7/8

भूवन बाम

भूवन बाम वैसे विवादों से दूर रहते हैं, लेकिन एक बार वह अपने वीडियो को लेकर मुश्किल में फंस गए थे जिसपर ये आरोप लगा कि उन्होंने महिला को ऐसा कमेंट कर दिया था कि लोगों को गुस्सा आ गया था।

8/8

संदीप माहेश्वरी

संदीप माहेश्वरी और यूट्यूबर विवेक बिंद्रा जो पॉपुलर यूट्यूबर्स हैं, इनके बीच एक बार विवाद हो गया था। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ काफी नेगेटिव कमेंट्स किए और लास्ट में बात कोर्ट तक पहुंच गई थी।